गाज़ा में इज़रायल और हमास के बीच हुए युद्धविराम की एक बार फिर धज्जियाँ उड़ गई हैं। इज़रायली सेना ने एक बार फिर गाज़ा में एयरस्ट्राइक्स की हैं, जिससे हाहाकार मच गया है।
इज़रायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच युद्धविराम का कुछ दिन पहले उल्लंघन हुआ था, लेकिन उसे बाद दोनों पक्षों की तरफ से सीज़फायर समझौते के पालन पर एक बार फिर सहमति बन गई। लेकिन अब गाज़ा (Gaza) में युद्धविराम की एक बार फिर धज्जियाँ उड़ गई हैं। इज़रायल ने हमास पर समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा है कि हमास ने इज़रायली सैनिकों पर हमला किया। ऐसे में इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने भी गाज़ा पर भारी एयरस्ट्राइक्स का आदेश दे दिया है।
नेतन्याहू के आदेश के बाद इज़रायली सेना ने गाज़ा में हाहाकार मचा दिया है। इज़रायली सेना ने गाज़ा में कई जगहों पर ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक्स की।
गाज़ा की सिविल डिफेंस एजेंसी और अस्पतालों के अनुसार इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में 104 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है मृतकों में 46 बच्चे और कई महिलाएं भी हैं। हालांकि इज़रायली सेना के अनुसार सीज़फायर अब फिर लागू हो गया है।
इज़रायली एयरस्ट्राइक्स के चलते गाज़ा में करीब 253 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों का नज़दीकी अस्पतालों और चिकित्सा शिविरों में इलाज चल रहा है। इज़रायली एयरस्ट्राइक्स के बाद अब हमास ने बाकी बचे मृत बंधकों के शव लौटाने से भी इनकार कर दिया है।
गौरतलब है कि इज़रायल और हमास के बीच युद्धविराम, अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने करवाया है। ऐसे में इसके उल्लंघन पर अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान भी सामने आ गया है। ट्रंप ने कहा है कि गाज़ा में युद्धविराम समझौते पर किसी चीज़ का असर नहीं पड़ेगा। हालांकि ट्रंप के इस तरह के दावों की पहले भी धज्जियाँ उड़ चुकी हैं।