विदेश

George Foreman Death: दिग्गज बॉक्सर जॉर्ज फोरमैन का निधन, खेल जगत में छाया मातम

George Foreman Passes Away: दिग्गज बॉक्सर जॉर्ज फोरमैन का निधन हो गया है। 76 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली।

less than 1 minute read
Mar 22, 2025
George Foreman

बॉक्सिंग (Boxing) की दुनिया की जानी-मानी शख्शियत और दिग्गज पूर्व हैवीवेट चैंपियन जॉर्ज फोरमैन (George Foreman) का निधन हो गया है। 76 साल की उम्र में फोरमैन ने 21 मार्च को आखिरी सांस ली, जिसकी जानकारी उनके परिवार ने एक आधिकारिक बयान जारी करके दी। फोरमैन के निधन से बॉक्सिंग जगत में मातम छा गया है। फोरमैन के निधन से उनके फैंस में भी शोक की लहर छा गई है।

फॉर्मर हैवीवेट चैंपियन होने के साथ ही ओलंपिक में भी जीता था मेडल

फोरमैन बॉक्सिंग में दो बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने 1968 में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था और वो भी सिर्फ 19 साल की उम्र में। फोरमैन ने अपने करियर में 81 प्रोफेशनल बॉक्सिंग मुकाबले लड़े, जिनमें 76 में उन्हें जीत हासिल हुई और 5 में हार।


बॉक्सिंग के दिग्गजों के साथ ही फैंस भी कर रहे हैं शोक व्यक्त

फोरमैन के निधन पर बॉक्सिंग के दिग्गजों के साथ ही खेल जगत के कई लोग और उनके फैंस भी शोक व्यक्त कर रहे हैं। फॉर्मर हैवीवेट चैंपियन और दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन (Mike Tyson) ने भी फोरमैन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार को सांत्वना दी है। टायसन ने यह भी कहा कि बॉक्सिंग में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।


किस वजह से हुआ निधन?

दिग्गज बॉक्सर फोरमैन के निधन किस वजह से हुआ, फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है। उनके परिवार ने भी आधिकारिक बयान में इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी।


यह भी पढ़ें- इस देश में बच्चे पैदा करने के लिए खरीदी जा रही हैं महिलाएं, लोग कर रहे हैं 11 लाख तक खर्च

Also Read
View All

अगली खबर