George Soros' Son Meets Muhammad Yunus: जॉर्ज सोरोस के बेटे एलेक्स ने बांग्लादेश के अंतरिम लीडर मुहम्मद यूनुस से मुलाकात की है।
विवादित अमेरिकी बिज़नेसमैन और भारत के कट्टर विरोधी (Anti-Indian) जॉर्ज सोरोस (George Soros) के बेटे एलेक्स सोरोस (Alex Soros) ने एक बार फिर बांग्लादेश (Bangladesh) के अंतरिम लीडर मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) से मुलाकात की है। एलेक्स और मुहम्मद के बीच यह मुलाकात बुधवार को देश की राजधानी ढाका में हुई। दोनों की यह मुलाकात ओपन सोसाइटी फाउंडेशन के एक कार्यक्रम के दौरान हुई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओपन सोसाइटी फाउंडेशन जॉर्ज सोरोस का ही एनजीओ है, जिसका अध्यक्ष एलेक्स है।
एलेक्स और मुहम्मद के बीच यह पहली मुलाकात नहीं है। पिछले तीन महीने पर ही गौर किया जाए, तो विवादित जॉर्ज के बेटे एलेक्स ने बांग्लादेशी अंतरिम सरकार के लीडर मुहम्मद से दूसरी बार मुलाकात की है।
यह भी पढ़ें- रूस के पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस भी हुए अमेरिका में विमान हादसे के शिकार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश को दी जाने वाली सभी आर्थिक सहायता पर तत्काल रूप से रोक लगा दी है। ट्रंप के बांग्लादेश को दिए इस झटके के बाद एलेक्स का मुहम्मद से इस तरह मिलना कोई संयोग नहीं, बल्कि एक योजनाबद्ध मुलाकात है।
जॉर्ज और एलेक्स, दोनों को ही कट्टर भारत विरोधी माना जाता है। जॉर्ज को भारत के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक माना जाता है और वह अक्सर ही भारत के खिलाफ जहर उगलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता। जॉर्ज को भारत विरोधी 'डीप स्टेट' का अहम हिस्सा माना जाता है। बांग्लादेश में हुए तख्तापलट में भी 'डीप स्टेट' की अहम भूमिका मानी जाती है। ऐसे में अब ट्रंप के फैसले से जहाँ बांग्लादेश को अमेरिका (United States Of America) की तरफ से मिलने वाली आर्थिक सहायता बंद हो गई है, जॉर्ज और उसका बेटा एलेक्स बांग्लादेश के लिए अपना खजाना खोलने की तैयारी में हैं, जिससे बांग्लादेश में आर्थिक संकट पैदा न हो और यूनुस सरकार पर संकट न आए।
यह भी पढ़ें- अचानक बदला अमेरिका का रुख, रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को भेज रहा है बड़ी मदद