Pakistan: पाकिस्तान की सरकार जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की राजनीतिक पार्टी पर प्रतिबंध लगाने की मांग करेगी। पूर्व नेता के पक्ष में कई अदालती फैसलों के कुछ दिनों बाद सूचना मंत्री ने सोमवार को यह बात कही।
Pakistan: अताउल्लाह तरार ने इस्लामाबाद में संवाददाताओं से कहा, "संघीय सरकार पीटीआई (पाकिस्तान तहरीके-इन्साफ) पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक मामला आगे बढ़ाएगी।" उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में ले जाया जाएगा।
पाकिस्तान के नेता : एक नजर।
इमरान खान को कई अदालती मामलों में लगभग एक साल तक जेल में रखा गया है। उनका कहना है कि ये फरवरी के चुनावों में सत्ता में उनकी वापसी को रोकने के लिए रचे गए थे।