Horrific Accident: इक्वाडोर में एक भीषण एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। इस हादसे में 10 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
दुनियाभर में अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले देखने को मिलते हैं। वैसे तो हर देश में रोड सेफ्टी बेहद ही अहम है, पर अक्सर ही लोगों की लापरवाही या दूसरे कारणों से रोड सेफ्टी में चूक हो जाती है और इसी वजह से रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते हैं। ऐसा ही एक हादसा इक्वाडोर (Ecuador) में हुआ। इक्वाडोर के एमेज़ोनियन प्रांत मोरोना सैंटियागो (Morona Santiago) के बेला यूनियन (Bella Union) जिले में रविवार को यह हादसा हुआ, जब एक पिकअप ट्रक, जिसमें कई यात्री सवार थे, हाईवे से पलटकर पाउते नदी के ऊपर एक गड्ढे में गिर गया।
10 लोगों की हुई मौत
इक्वाडोर में मोरोना सैंटियागो प्रांत के बेला यूनियन जिले में हुए इस भीषण एक्सीडेंट में 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बच्चे भी थे।
सिर्फ एक बच्ची बची ज़िंदा
इस भीषण हादसे में पिकअप ट्रक में सवार एक बच्ची के अलावा सभी लोगों ने अपनी जान गंवा दी। 3 साल की एक बच्ची ही इस एक्सीडेंट में ज़िंदा बच गई। हालांकि बच्ची की स्थिति सामान्य है, लेकिन उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले की जांच हुई शुरू
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि एक्सीडेंट किस वजह से हुआ।
यह भी पढ़ें- Earthquake: टोंगा में 5.0 तीव्रता के भूकंप से कांप उठी धरती