Canada Hostel Fire: कनाडा के एक हॉस्टल में शुक्रवार को आग लगने की वजह से 2 लोगों की मौत हो गई।
कनाडा (Canada) की एक बिल्डिंग में शुक्रवार को आग लगने का मामला सामने आया। यह हादसा मॉन्ट्रियल (Montreal) शहर में हुआ। जानकारी के अनुसार मॉन्ट्रियल में नोट्रे-डेम और बोन्सकोर्स के बीच सड़क के किनारे स्थित एक बिल्डिंग में तड़के करीब 2 बजे अचानक से आग लग गई। उस समय सभी सो रहे थे। कुछ ही देर में आग फैल गई, जिससे अफरातफरी मच गई। बिल्डिंग 3 मंजिला थी और करीब 100 साल पुरानी। इस बिल्डिंग की दूसरी और तीसरी मंजिल पर हॉस्टल था और मुख्य मंजिल पर रेस्टोरेंट। आग काफी भीषण थी, जिससे पूरी बिल्डिंग जल गई।
मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इसके लिए फायरफाइटर्स को मशक्कत करनी पड़ी और इसमें समय भी लगा।
2 लोगों की मौत, आंकड़ा बढ़ने की आशंका
कनाडा के मॉन्ट्रियल शहर में शुक्रवार को बिल्डिंग में आग लगने से हॉस्टल में 2 लोगों की मौत हो गई। लोकल पुलिस के अनुसार इस आंकड़े के बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है।
मामले की जांच शुरू
पुलिस ने बताया कि आग किस वजह से लगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली। हालांकि मामले की जांच शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें- ‘बांग्लादेशी हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बंद करो’ के मैसेज वाला एयरलाइन बैनर लहराया अमेरिका के आसमान में