Another Blast In Pakistan: पाकिस्तान एक बार फिर धमाके से दहल उठा है। बुधवार को पाकिस्तान में आईईडी ब्लास्ट का मामला सामने आया है।
पाकिस्तान (Pakistan) में बम धमाका (Bomb Blast) होना हैरानी की बात नहीं है। अक्सर ही पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों धमाके होते रहते हैं। पाकिस्तान में आतंकवाद और अपराध इतना ज़्यादा बढ़ चुका है, कि ये कानून व्यवस्था के कंट्रोल से बाहर है। पाकिस्तान ने लंबे समय तक आतंकवाद को पनाह दी और अब पाकिस्तान आतंकवाद के चंगुल में फंस चुका है। ऐसे में अक्सर ही पाकिस्तान में बम ब्लास्ट और अपराध के अन्य मामले देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया, जब बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत के तुर्बत (Turbat) जिले में भीषण आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) हुआ।
लोकल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को बलूचिस्तान प्रांत के तुर्बत जिले में कुछ लोग एक व्हीकल में सवार होकर जा रहे थे। तभी व्हीकल के पास आईईडी ब्लास्ट हो गया। इस धमाके में व्हीकल को काफी नुकसान पहुंचा।
इस आईईडी ब्लास्ट की वजह से व्हीकल में सवार 2 लोगों की मौत हो गई। वहीँ 4 लोग इस धमाके में घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- रूस के अटैक से लेकर जीपीएस जैमिंग जैसे दावे, आखिर कैसे क्रैश हुआ अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन?
लोकल पुलिस आईईडी ब्लास्ट के कुछ देर बाद ही घटनास्थल पर पहुंच गई। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- इन दो देशों में छिड़ सकता है युद्ध, बॉर्डर की तरफ बढ़ रहे हैं हज़ारों लड़ाके