विदेश

पाकिस्तानी मंत्री का बड़ा दावा, इमरान खान को जेल में…

पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की मौत की अफवाह के बीच एक पाकिस्तानी मंत्री ने उनके बारे में बड़ा दावा किया है। क्या कहा पाकिस्तानी मंत्री ने? आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Nov 28, 2025
Imran Khan

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) 2 साल से ज़्यादा समय से रावलपिंडी की अदियाला जेल में सज़ा काट रहे हैं। इमरान के परिजनों और समर्थकों को भी उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। इसी बीच इमरान के बारे में एक ऐसी अफवाह सामने आई है जिससे हड़कंप मच गया है। हाल ही में जेल में इमरान की मौत की अफवाह सामने आई है। इमरान की बहन नूरीन नियाज़ी ने भी कहा है कि उन्हें अपने भाई के बारे में कुछ नहीं पता और बेटे कासिम खान ने भी अपने पिता के ज़िंदा होने पर सवाल उठाए हैं। हालांकि जेल प्रशासन ने कहा है कि इमरान ज़िंदा हैं और उनका स्वास्थ्य भी सही है। अब पाकिस्तान के एक मंत्री ने इमरान के बारे में बड़ा दावा किया है।

ये भी पढ़ें

इमरान खान की हुई मौत? बहन ने कही चौंकाने वाली बात

इमरान को जेल में मिल रहा है नॉन-वेज खाना

पाकिस्तान के मंत्री तलाल चौधरी ने दावा किया है कि पूर्व पाकिस्तानी मंत्री का स्वास्थ्य पूरी तरह से सही है। तलाल ने यह भी दावा किया है कि इमरान को जेल में उनकी पसंद का नॉन-वेज खाना मुर्गा और मटन मिल रहा है।

इमरान हैं वीआईपी कैदी

इमरान के परिजन और पार्टी सदस्य अक्सर ही इस बात की शिकायत उठाते आए हैं कि पूर्व पाकिस्तान पीएम को जेल में सुख-सुविधाएं नहीं मिलती हैं. लेकिन तलाल ने इस बात को झुठला दिया है। तलाल का कहना है कि इमरान एक वीआईपी कैदी हैं और उन्हें जेल में अच्छे खाने के साथ ही जिम में व्यायाम करने जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं। दलाल के अनुसार इमरान जेल में बड़े आराम से रह रहे हैं।

ये भी पढ़ें

7 इमारतों में लगी आग से हॉन्ग कॉन्ग में मरने वालों की संख्या पहुंची 128

Also Read
View All

अगली खबर