India Rejects Pakistan's Claim: बलूचिस्तान में बुधवार को एक स्कूल बस में आत्मघाती बम धमाके का मामला सामने आया। पाकिस्तान ने इस आत्मघाती हमले के लिए भारत को ज़िम्मेदार ठहराया है, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के आरोप को खारिज कर दिया है।
पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। ख़ुज़दार (Khuzdar) जिले में बम से लदी एक कार ने पास से जा रही एक स्कूल बस को जोर की टक्कर मारी, जिससे भीषण धमाका हो गया। इस आत्मघाती हमले में जान-माल का भी नुकसान हुआ। न सिर्फ बस पूरी तरह से जल गई, बल्कि 4 बच्चों समेत 6 लोग मारे गए और करीब 40 लोग घायल हो गए। इस आत्मघाती हमले के लिए पाकिस्तान ने भारत (India) को ज़िम्मेदार ठहराया, जिस पर भारत ने भी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
भारत पर पाकिस्तान की तरफ से लगाए गए आरोप पर भारत के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने कहा, "खुजदार में हुई घटना के लिए पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है, जिसे भारत खारिज करता है। यह आरोप पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद है। भारत इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करता है। आतंकवाद के वैश्विक केंद्र के रूप में अपनी प्रतिष्ठा से ध्यान हटाने और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए पाकिस्तान का भारत को अपनी सभी आंतरिक परेशानियों के लिए दोषी ठहराना एक आदत सी बन गई है। हालांकि पाक की यह नापाक चाल कामयाब नहीं होगी और दुनिया को धोखा देने की उसकी यह कोशिश नाकाम होगी।"
बलूचिस्तान प्रांत में पिछले काफी समय से चल रही राजनीतिक उथल-पुथल किसी से भी छिपी नहीं है। पिछले कुछ महीनों में स्थिति और गंभीर हो गई है। बलूच नेता आज़ाद बलूचिस्तान की मांग उठा रहे हैं। इतना ही नहीं, बलूच नेता भारत से मदद के साथ ही बलूचिस्तान को एक आज़ाद देश के रूप में मान्यता देने की भी मांग कर रहे हैं। ऐसे में इस बात की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि पाकिस्तान इसी वजह से भारत पर बलूचिस्तान में स्कूली बस पर हुए आत्मघाती हमले का आरोप लगा रहा है।
यह भी पढ़ें- इज़रायल का घातक प्लान मचा देगा तबाही! हो सकती है कई लाख लोगों की दर्दनाक मौत