विदेश

न्यूयॉर्क में दिल दहलाने वाला विमान हादसा, भारत की इस डॉक्टर सहित 6 जनों की मौत, पति उड़ा रहा था प्लेन

New York plane crash: न्यूयॉर्क में हुई भीषण विमान दुर्घटना में भारत के पंजाब में जन्मी सर्जन जॉय सैनी और उनके परिवार के 5 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई।

2 min read
Apr 14, 2025
NewYork Plane Crash

New York plane crash : न्यूयॉर्क में दिल दहला देने वाला विमान हादसा (New York plane crash)हो गया, जिसमें भारतीय मूल ((Indian-origin doctor) की एक महिला चिकित्सक की मृत्यु हो गई। जानकारी के मुताबिक भारत (NRI News) के पंजाब में जन्मी सर्जन डॉ. जॉय सैनी ( Joy Saini )और उनके परिवार के पांच सदस्य मारे गए। विमान उनके पति माइकल ग्रॉफ उड़ा रहे थे और यह अपने गंतव्य से सिर्फ 16 किमी पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सैनी बचपन में ही अपने माता-पिता के साथ अमेरिका चली गई थीं।

यह हादसा गंतव्य से सिर्फ़ 16 किलोमीटर पहले हुआ

जानकारी के अनुसार यह छोटा निजी विमान वेस्टचेस्टर काउंटी एयरपोर्ट से उड़ान भरकर कोलंबिया काउंटी एयरपोर्ट की ओर जा रहा था। यह हादसा गंतव्य से सिर्फ़ 16 किलोमीटर पहले हुआ। विमान में उनके साथ बेटी करेना ग्रॉफ, बेटा जारेड ग्रॉफ, जारेड की पार्टनर एलेक्सिया कोयुटस डुआर्टे और करेना के बॉयफ्रेंड जेम्स सैंटोरो सवार थे। उनका तीसरा बच्चा अनिका इस यात्रा में शामिल नहीं था। यह परिवार कैट्सकिल्स में एक संयुक्त जन्मदिन और पासओवर समारोह मनाने जा रहा था।

दुर्घटना से पहले का मंजर

एनटीएसबी ( राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड) के अनुसार, हादसे से ठीक पहले पायलट माइकल ग्रॉफ ने कंट्रोल टावर से संपर्क किया और मिस्ड अप्रोच की सूचना दी। उन्होंने दुबारा विमान लैंडिंग करने की अनुमति मांगी, लेकिन कुछ ही क्षण बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

दुर्घटना के बाद का नजारा

जांचकर्ताओं की ओर से बरामद एक वीडियो में विमान को आखिरी सैकंड तक सामान्य रूप में उड़ते हुए दिखाया गया है, इसके बाद वह एक खड़े ढलान पर जा गिरा। विमान मुड़ा हुआ और जमीन में धंसा हुआ" पाया गया।

करेना ग्रॉफ: एक प्रतिभाशाली युवती

करेना ग्रॉफ एमआईटी की बायोमेडिकल इंजीनियरिंग की स्नातक थीं और एक बेहतरीन एथलीट भी थीं। उन्हें 2022 में एनसीएए वूमन ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला था। उन्होंने कोविड-19 के दौरान OpenPPE नाम से एक पहल शुरू की थी, जिसके तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को सुरक्षा उपकरण वितरित किए गए। उन्होंने NYU में मेडिकल स्कूल में हाल ही में दाखिला लिया था और मैनहट्टन में अपने साथी सैंटोरो के साथ रह रही थीं, जो एक निवेश फर्म में सहयोगी थे।

जांच जारी, मौसम बना राज़

यह विमान हाल ही में अपग्रेड किया गया था और विमान ने सभी FAA (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) मानकों को पूरा किया था। यह इंस्ट्रूमेंट फ्लाइट रूल्स (IFR) के तहत उड़ान भर रहा था। मौसम की भूमिका को लेकर अब तक स्पष्ट जानकारी नहीं है। एनटीएसबी ने विमान दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है, और इसकी पूरी रिपोर्ट आने में दो साल लग सकते हैं।

एफएए ने हेलिकॉप्टर कंपनी पर की कार्रवाई

इसी बीच FAA ने एक अन्य दुर्घटना से जुड़ी हेलिकॉप्टर टूर कंपनी न्यू यॉर्क हेलिकॉप्टर टूर्स के संचालन पर तत्काल रोक लगा दी है। यह कंपनी हाल ही में हडसन नदी पर हुए एक और हादसे में शामिल थी। FAA ने ऑपरेटर के लाइसेंस और सुरक्षा रिकॉर्ड की समीक्षा शुरू कर दी है।

Also Read
View All

अगली खबर