विदेश

ईरान ने किया इजरायल के अस्पताल पर हमला, इजरायल ने कहा – अब खामेनेई को खत्म करेंगे

ईरान ने आज इजरायल के सोरोका अस्पताल पर हमला किया। ईरानी हमले के बाद इजरायली रक्षा मंत्री ने आयतुल्लाह अली खामेनेई को खत्म करने की बात कही।

2 min read
Jun 19, 2025
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई। फोटो: पत्रिका

ईरान (Iran) और इजरायल (Israel) के बीच युद्ध (War) भीषण रूप लेता जा रहा है। इजरायल ने कहा कि ईरान ने सोरोका अस्पताल पर मिसाइलें दागीं। हमले के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने कहा कि ईरान को इस हमले की भारी कीमत चुकानी होगी। इजरायल के धुर दक्षिणपंथी नेता व रक्षामंत्री इजरायल काट्ज ईरान के सुप्रीम लीडर को खत्म करने की बात कही है। वहीं, ईरानी मीडिया ने कहा कि ईरान ने इजरायल के सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया था। मिसाइल अटैक के शॉकवेव का अस्पताल पर असर पड़ा।

खामेनेई को वॉर क्राइम के लिए बताया जिम्मेदार

रक्षामंत्री इजरायल काट्ज (Israel Katz) ने ईरानी हमले को वॉर क्राइम बताया। काट्ज ने कहा कि कायर ईरानी तानाशाह आयतुल्लाह अली खामेनेई एक मजबूत बंकर के अंदर बैठा है। वह जानबूझकर इजरायल में अस्पतालों और आवासीय इमारतों को निशाना बना रहा है। यह सबसे खराब किस्म का वार क्राइम है। खामेनेई को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

काट्ज ने कहा कि पीएम नेतन्याहू ने इजरायली सेना को ईरान में रणनीतिक लक्ष्यों को हासिल करने और तेहरान में सरकार पर हमले तेज करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इजरायल के खतरों को खत्म किया जा सके। अयातुल्लाह शासन को अस्थिर किया जा सके।

अस्पताल पर हमले के बाद भड़के नेतन्याहू

सोरोका अस्पताल पर हुए हमले के बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भड़क गए। नेतन्याहू ने X पर लिखा- ईरान के आतंकी तानाशाह के सैनिकों ने सोरोका अस्पताल और नागरिक आबादी पर मिसाइलें दागीं। अब ईरान को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। हम ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बना रहे हैं, जो न केवल इजरायल के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए जरूरी है। इजराइल उन लोगों के खात्मे से पीछे नहीं हटेगा जो खुशी-खुशी अमेरिका और इजरायल को मारने की कसम खाए हुए हैं।

दो शहरों को खाली करें ईरानी नागरिक

इजरायली सेना ने ईरान के दो शहरों को अराक (Arak) और खोंडब (Khondab) शहर के लोगों को अपने घर खाली करके सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा। इसके कुछ देर बाद इज़रायली सेना ने अराक में स्थित हेवी वॉटर रिएक्टर पर हमला कर दिया।

अब तक 600 से अधिक लोगों की मौत

ईरान-इजरायल जंग में अब तक 600 से अधिक लोगों की मौत हुई है। ईरान में 639 लोग मारे गए, जबकि इजरायल ने 24 लोगों की मौत हुई। घायलों की संख्या हजार पार कर गई है।

Also Read
View All

अगली खबर