विदेश

ईरान के खिलाफ इजरायल की चेतावनी, 24 घंटे में हो सकता है हमला: IAEA की चौंकाने वाली रिपोर्ट

आईएईए की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान के पास संवर्धित यूरेनियम का कुल भंडार बढ़कर 9,247.6 किलोग्राम हो गया है, जिसमें 60% तक संवर्धित यूरेनियम की मात्रा अब 400 किलोग्राम से अधिक हो गई है।

2 min read
Jun 01, 2025

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी (आईएईए) ने कहा है कि ईरान का संवर्धित यूरेनियम भंडार अब उस स्तर तक पहुंच चुका है जिससे परमाणु बम बनाया जा सकता है। शनिवार को सदस्य देशों को भेजी गई आईएईए की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान के पास संवर्धित यूरेनियम का कुल भंडार बढ़कर 9,247.6 किलोग्राम हो गया है, जिसमें 60% तक संवर्धित यूरेनियम की मात्रा अब 400 किलोग्राम से अधिक हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान के पास फरवरी में यह मात्रा 274.8 किलोग्राम थी। यानी पिछले कुछ महीनों में इसमें 133.8 किलोग्राम की बढ़ोतरी (50 फीसदी) हुई है। यह मात्रा आईएईए द्वारा निर्धारित उस सीमा से काफी अधिक है जिसे और अधिक संवर्धित किए जाने पर इसे एक परमाणु हथियार के लिए पर्याप्त माना जाता है।

ईरान ऐसा करने वाला दुनिया का एक मात्र देश

गौरतलब है कि 60% संवर्धित यूरेनियम तकनीकी स्तर पर हथियार-स्तर (90%) से थोड़ा ही कम होता है। यहां से संवर्धन का स्तर बढ़ाना आसान माना जाता है, जिसके बाद परमाणु बम बनाना संभव हो सकता है। आईएईए की रिपोर्ट में कहा गया है कि परमाणु हथियार न होने के बावजूद यूरेनियम को इस स्तर तक संवर्धन करने वाला ईरान एकमात्र देश है। रिपोर्ट में ईरान का यह उच्च स्तरीय संवर्धन गंभीर चिंता का विषय बताया गया है।

ओमान के विदेश मंत्री अमेरिका का प्रस्ताव लेकर पहुंचे

यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब ईरान और अमरीका के बीच एक नए परमाणु समझौते को लेकर बातचीत के सिलसिले में ओमानी विदेश मंत्री बद्र अल-बुसैदी शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का प्रस्ताव लेकर तेहरान के संक्षिप्त दौरे पर पहुंचे। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने शनिवार को यह जानकारी दी। अराघची ने कहा, प्रस्ताव का ईरान के सिद्धांतों, राष्ट्रीय हितों और लोगों के अधिकारों के अनुरूप उचित जवाब दिया जाएगा।

इजरायल 24 घंटे में कर सकता है हमला

अमेरिकी मीडिया ने दावा किया है कि ईरान से बढ़ते खतरे को देखते हुए इजरायल ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले की पूरी तैयारी कर चुका है। दावा किया गया है कि इजरायल रविवार को इस हमले को अंजाम दे सकता है। उधर, ईरान में भी इसको लेकर अलर्ट है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हमले की आशंकाओं के मद्देनजर ईरान ने अपने एयरस्पेस को 9 घंटे के लिए बंद कर दिया है।

Published on:
01 Jun 2025 08:03 am
Also Read
View All

अगली खबर