Israel-Iran War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही इज़रायल और ईरान के बीच सीज़फायर का ऐलान कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद ईरान अभी भी इज़रायल पर मिसाइलें दाग रहा है।
इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच चल रहे युद्ध में अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 12वें दिन सीज़फायर का ऐलान कर दिया। ट्रंप ने इसका क्रेडिट लेते हुए एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने दोनों देशों के बीच युद्ध रुकवा दिया। हालांकि सीज़फायर के ऐलान के कुछ घंटे बाद ही ट्रंप के दावे की ऐसी-तैसी हो गई और ईरान ने एक बार फिर इज़रायल पर हमला कर दिया। ईरान की तरफ से साफ कर दिया गया है कि जब तक इज़रायल अपने हमले नहीं रोकता, तब तक ईरान के हमले जारी रहेंगे।
ट्रंप के सीज़फायर के दावे को खारिज करते हुए ईरान, इज़रायल पर ताबड़तोड़ बैलिस्टिक मिसाइलें दाग रहा है। ईरान की स्टेट मीडिया के अनुसार सीज़फायर के ऐलान के बाद से अब तक ईरानी सेना इज़रायल पर 5 राउंड्स में बैलिस्टिक मिसाइलें दाग चुकी है।
ईरान, इज़रायल में तेल अवीव से लेकर गोलान तक बैलिस्टिक मिसाइलें दाग रहा है। अब तक ईरानी मिसाइल अटैक की वजह से इज़रायल में 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
ईरान के अटैक में अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।