Terror Attack: ISIS आतंकियों ने फोटो खींचने के बहाने से तीर्थयात्रियों से भरी बस को रोका और फिर बस से उतारकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।
Terror Attack: अफगानिस्तान में ISIS का बडा़ आतंकी हमला हुआ है। ISIS आतंकियों ने तीर्थयात्रियों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की जिससे 14 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। तालिबान (Taliban) सरकार ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और बताया कि ये हमला अफगानिस्तान (Afghanistan) के दयाकुंडी और घोर प्रांतों की सीमा पर करयुदाल इलाके में हुआ है। अफगान मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ISIS आतंकियों के हमलों का निशाना अफगानिस्तान में जातीय अल्पसंख्यक शिया हजारा (Shia Hazara) थे। अल्पसंख्यक समुदाय को अक्सर सुन्नी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट निशाना बनाते हैं, जो अफगानिस्तान के तालिबान शासकों के खिलाफ विद्रोह छेड़े हुए है।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ISIS के इन आतंकियों ने इराक के कर्बला में अरबईन की तीर्थयात्रा से लौट रहे शिया हज़ारों पर हमला किया। जो पैगंबर मोहम्मद के पोते और इस्लाम के शिया संप्रदाय के संस्थापक इमाम हुसैन की मृत्यु के शोक के 40वें दिन का प्रतीक है।
इन आतंकवादियों ने तस्वीरें लेने की आड़ में पीड़ितों को ले जा रही बस को रोका और फिर गोलीबारी कर दी। इसमें 14 लोगों की मौके पर मौत हो गई। बता दें कि इस्लामिक स्टेट की सेंट्रल एशिया शाखा, इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रांत (ISKP), अफगानिस्तान और पड़ोसी देशों में सक्रिय है। ISKP अफगानिस्तान के शासक तालिबान के खिलाफ सालों से आंदोलन चला रहा है। ISKP और उसके मूल ISIS अफगानिस्तान में तालिबान के खलीफा को खारिज करते हैं। क्योंकि जहां तालिबान सिर्फ अफगानिस्तान तक सीमित हैं, वहीं ISIS पूरी दुनिया में आतंक मचा रहा है और वो दुनिया भर में खिलाफत नामक एक इस्लामी राज्य स्थापित करना चाहता है।