बांग्लादेश में हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी के बाद सरकार ने इस्कॉन के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया है।
बांग्लादेश (Bangladesh) में कुछ दिन पहले ही हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी (Chinmoy Krishna Das Brahmachari) को बिना किसी गलती के गिरफ्तार कर लिया गया था। उनकी जमानत याचिका को भी ख़ारिज कर दिया गया। बांग्लादेश की सरकार इस्कॉन (ISKCON) के खिलाफ सख्ती बरत रही है। सरकार ने इस्कॉन को ‘धार्मिक कट्टरपंथी’ समूह बताते हुए देश में इस पर बैन लगाने की मांग की है। हालांकि हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है। हालांकि यूनुस सरकार अभी भी नहीं रुकी और अब एक और बड़ा एक्शन लिया है।
बांग्लादेश सरकार ने इस्कॉन से जुड़े 17 बैंक अकाउंट्स फ्रीज़ कर दिए हैं। इन अकाउंट्स से लेन-देन पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी है। बांग्लादेश की वित्तीय खुफिया इकाई) ने देशभर के विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों को गुरुवार को इस्कॉन से जुड़े 17 बैंक अकाउंट्स फ्रीज़ करने के निर्देश दिए, जिसकी जानकारी शुक्रवार को सामने आई। इतना ही नहीं, तीन दिन में इन बैंक अकाउंट्स से जुडी सारी जानकारी भी मांगी गई है।
यह भी पढ़ें- सीरिया में आतंकियों ने मचाई दहशत, सेना से जंग में अब तक 255 की मौत