
Photo Meta AI
सीरिया (Syria) में आतंकवाद (Terrorism) की वजह से काफी समय से पूरे देश में माहौल काफी खराब है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) का प्रभाव सीरिया में पहले से कम हुआ है, लेकिन देश से आतंकवाद का खात्मा नहीं हुआ है। अब सीरिया में विद्रोही आतंकी संगठन हयात तहरीर अल-शम का प्रभाव बढ़ रहा है। हयात तहरीर अल-शम को अल-कायदा का समर्थन भी मिला हुआ है। ऐसे में ये आतंकी अलेप्पो और इदलिब में काफी अंदर तक घुस चुके हैं और इन दोनों शहरों के काफी क्षेत्र पर कब्ज़ा भी कर लिया है।
सीरिया के अलेप्पो और इदलिब में हयात तहरीर अल-शम के आतंकियों की सेना से जंग चल रही है। पिछले तीन दिन से दोनों पक्षों में भीषण झड़पें जारी हैं। इस वजह से सीरिया सरकार ने आज अलेप्पो एयरपोर्ट, शहर के हॉस्पिटल और शहर से जुड़ी सभी सड़कों को बंद कर दिया है।
सीरिया में आतंकियों और सेना के बीच चल रही इस जंग में अब तक 255 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में सैनिक, आतंकी और सीरियाई नागरिक शामिल हैं। मरने वालों का आंकड़ा आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है।
सीरिया में आतंकियों और सेना के बीच चल रही इस जंग में सीरियाई सरकार की मदद के लिए रूस आगे आया है। रूस की सेना ने शुक्रवार को आतंकियों के ठिकानों पर बमबारी की है। ईरान भी जल्द ही सीरिया की मदद कर सकता है।
यह भी पढ़ें- सूडान में फिर आरएसएफ का हमला, 12 लोगों की मौत
Updated on:
06 Jul 2025 05:40 pm
Published on:
30 Nov 2024 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
