विदेश

Israel-Iran War: इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में ईरानी सेना के मेजर जनरल घोलम अली रशीद ढेर

इज़रायल और ईरान के बीच जंग धीरे-धीरे काफी गंभीर हो सकती है। इज़रायली हमले के बाद अब ईरान ने भी जवाबी करवाई शुरू कर दी है। इज़रायली हमले में ईरानी सेना के कुछ अहम लोग मारे गए हैं, जिनमें मेजर जनरल घोलम अली रशीद भी शामिल है।

2 min read
Jun 13, 2025
Gholam Ali Rashid (Mossad Commentary's Social Media)

इज़रायल (Israel) के ईरान (Iran) पर हमला करने बाद अब ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू हो गया है। आज, शुक्रवार, 13 जून को तड़के सुबह इज़रायली एयरफोर्स ने ईरान की राजधानी तेहरान (Tehran) में परमाणु ठिकानों के साथ ही सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाते हुए एयरस्ट्राइक्स की। इससे ईरान को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में इज़रायल से बदला लेने के लिए ईरान ने भी 100 से ज़्यादा ड्रोन्स दाग दिए हैं, जिन्हें इज़रायली एयरफोर्स मार गिरा रही है। ईरानी हमलों का इज़रायल पर फिलहाल कोई असर नहीं हुआ है, लेकिन इज़रायली एयरस्ट्राइक्स की वजह से ईरान को काफी नुकसान हुआ है।

मेजर जनरल घोलम अली रशीद ढेर

ईरानी स्टेट मीडिया के अनुसार इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में ईरानी सेना के मेजर जनरल घोलम अली रशीद (Gholam Ali Rashid) की भी मौत हो गई है। रशीद, इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स – आईआरजीसी (Islamic Revolutionary Guard Corps – IRGC) के खत्म-अल-अनबिया मुख्यालय (Khatam al-Anbia Headquarters) के कमांडर थे और उन्होंने इराक (Iraq) के खिलाफ ईरान के युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी।

कई दिनों तक जारी रहेगी जंग

इज़रायल और ईरान के बीच जंग छिड़ तो गई है, लेकिन यह जल्द खत्म नहीं होगी। दोनों देशों के बीच यह जंग कई दिनों तक चल सकती है। इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने साफ कर दिया है कि ईरान के खिलाफ इज़रायल आने वाले कई दिनों तक अपनी सैन्य कार्रवाई जारी रखेगा। वहीं ईरानी सुप्रीम लीडर अली खामेनेई (Ali Khamenei) ने भी इज़रायल से बदला लेने की धमकी दे दी है।

यह भी पढ़ें-Israel-Iran War: इज़रायल से बदला लेने के लिए ईरान ने किया हमला, दागे 100 से ज़्यादा ड्रोन्स



Also Read
View All

अगली खबर