Israel-Iran War: इज़रायल और ईरान के बीच युद्ध गंभीर होता जा रहा है। इसके साथ ही ईरान में मृतकों के आंकड़े में भी इजाफा हो रहा है।
इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच चल रहा युद्ध शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। आज इस युद्ध का सातवां दिन है और इस खूनी जंग के अभी लंबा चलने की आशंका जताई जा रही है। गौर करने वाली बात यह भी है कि जहाँ इज़रायल, ईरान में अलग-अलग ठिकानों पर हमले करते हुए काफी नुकसान पहुंचा रहा है, तो वहीं ईरान के ज़्यादातर हमलों को नाकाम भी कर रहा है। इज़रायली हमलों में अब तक ईरान के परमाणु ठिकानों, सैन्य ठिकानों, तेल के डिपो, विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्टेट मीडिया ब्रॉडकास्टर, हेवी वॉटर रिएक्टर जैसी जगहों को निशाना बनाया गया है, जिससे ईरान को काफी नुकसान पहुंचा है।
इज़रायली सेना ने युद्ध के बीच ईरान के दो शहरों को खाली करने की चेतावनी भी दी है। इज़रायली सेना ने अराक (Arak) और खोंडब (Khondab) शहर के लोगों को अपने घर खाली करके सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है। इसके कुछ देर बाद इज़रायली सेना ने अराक में स्थित हेवी वॉटर रिएक्टर पर हमला कर दिया है।
अराक में हैवी वॉटर रिएक्टर है, जो ईरान के परमाणु प्रोग्राम का एक अहम हिस्सा है। इसी वजह से इज़रायली सेना ने यहाँ हिस्सा किया। हालांकि अब तक अराक में हैवी वॉटर रिएक्टर पर किए गए इज़रायली हमले में कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। अराक में बड़े पैमाने पर हथियारों का भी उत्पादन होता है और इस वजह से भी इज़रायल के निशाने पर ईरान का यह शहर है। इसके अलावा खोंडब में भी IR-40 हैवी वॉटर रिएक्टर है, जो ईरान के परमाणु प्रोग्राम के लिए काफी अहम है। इज़रायली सेना, जल्द ही इस पर भी हमला कर सकती है।
इज़रायली हमलों की वजह से ईरान में मरने वालों का आंकड़ा 600 पार हो गया है। जानकारी के अनुसार ईरान में अब तक 639 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं घायलों की संख्या 1,329 बताई जा रही है। आने वाले समय में यह आंकड़ा और बढ़ने की पूरी संभावना है। वहीं इज़रायल में मृतकों की संख्या 26 बताई जा रही है।