17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खास रहा पीएम मोदी का क्रोएशिया दौरा, दोनों देशों के संबंधों को और मज़बूत करने समेत अहम विषयों पर हुई चर्चा

PM Modi Croatia Visit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला क्रोएशिया दौरा खास रहा। इस दौरान उन्होंने क्रोएशियाई पीएम आंद्रेज प्लेंकोविच से भी मुलाकात की और दोनों ने कई अहम विषयों पर चर्चा की।

भारत

Tanay Mishra

Jun 19, 2025

Indian Prime Minister Narendra Modi with Croatian PM Andrej Plenković
Indian Prime Minister Narendra Modi with Croatian PM Andrej Plenković (Photo - PM Modi's Sicial Media)

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) अपने पांच दिवसीय तीन देशों के दौरे के आखिरी चरण में क्रोएशिया (Croatia) पहुंचे। यह किसी भी भारतीय पीएम का पहला क्रोएशिया दौरा रहा। क्रोएशिया की राजधानी ज़ाग्रेब (Zagreb) पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत खुद क्रोएशियाई पीएम आंद्रेज प्लेंकोविच (Andrej Plenković) ने किया। उनके साथ कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके साथ ही पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर 'गार्ड ऑफ ऑनर' भी दिया गया। पीएम मोदी ने इस दौरान ज़ाग्रेब शहर का भ्रमण भी किया।


भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से किया पीएम मोदी का स्वागत

ज़ाग्रेब में पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतीय समुदाय उमड़ पड़ा। लोगों ने बड़ी हो गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने इस दौरान वहाँ रह रहे कई भारतीयों से बात भी की।



यह भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की पाकिस्तान आर्मी चीफ मुनीर से मुलाकात, भारत के खिलाफ युद्ध से पीछे हटने के लिए दिया धन्यवाद

अहम विषयों पर हुई चर्चा

पीएम मोदी ने ज़ाग्रेब में क्रोएशियाई पीएम प्लेंकोविच के साथ कई अहम विषयों पर चर्चा की। दोनों देशों के संबंधों को और मज़बूत बनाने के लिए पीएम मोदी और क्रोएशियाई पीएम प्लेंकोविच ने रक्षा, सुरक्षा, फार्मास्यूटिकल्स, कृषि, आईटी, नवीकरणीय ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, सेमीकंडक्टर, जहाज निर्माण, कनेक्टिविटी और अन्य क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करने पर बात की। इसके साथ ही दोनों के बीच भारत और क्रोएशिया के बीच सांस्कृतिक और लोगों के संबंधों को और भी गहरा करने पर बात हुई। पीएम मोदी और प्लेंकोविच ने पर्यटन को भी दोनों देशों को करीब लाने का एक बेहतरीन जरिया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने क्रोएशिया के लोगों के बीच योग को लोकप्रिय होते देखकर खुशी भी जताई।




पीएम मोदी ने किया ज़ाग्रेब भ्रमण

पीएम मोदी ने इस दौरान ज़ाग्रेब शहर का भ्रमण भी किया। क्रोएशियाई पीएम प्लेंकोविच ने पीएम मोदी को शहर घुमाया। ज़ाग्रेब में पीएम मोदी का शानदार अंदाज़ में सेरेमोनियल वेलकम भी किया गया।


यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी सांसद ने जमकर की योगी मॉडल की तारीफ, कहा – “अकेले यूपी का बजट पाकिस्तान से ज़्यादा”

क्रोएशियाई राष्ट्रपति से भी की मुलाकात

पीएम मोदी ने क्रोएशिया के राष्ट्रपति ज़ोरान मिलनोविच (Zoran Milanović) से भी मुलाकात की। दोनों ने भारत-क्रोएशिया के बीच दोस्ती के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा की, जिसमें वाणिज्य और संस्कृति के संबंधों को बढ़ावा देने के तरीके भी शामिल रहे।



यह भी पढ़ें- G7 Summit 2025: पीएम मोदी ने लगाया ट्रंप को फोन, कहा – “पाकिस्तान की गोली का जवाब गोले से देगा भारत”