19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पाकिस्तानी सांसद ने जमकर की योगी मॉडल की तारीफ, कहा – “अकेले यूपी का बजट पाकिस्तान से ज़्यादा”

Yogi Model is Better Than Pakistan: पाकिस्तान की संसद में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ हुई। किसने और क्यों की यूपी के सीएम की तारीफ? आइए जानते हैं।

भारत

Tanay Mishra

Jun 18, 2025

Pakistani MP praises UP CM Yogi
Pakistani MP praises UP CM Yogi (Photo - Patrika Network)

पाकिस्तान (Pakistan) की संसद में कुछ दिन पहले ही देश का बजट पेश किया गया। पाकिस्तानी वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब (Muhammad Aurangzeb) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए फेडरल बजट (Federal Budget) पेश किया। पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने देश के बजट में 7% कटौती की, जिसकी देशभर में काफी आलोचना हो रही है। पाकिस्तानी संसद में भी देश के बजट की आलोचना हो रही है। इतना ही नहीं, एक पाकिस्तानी सांसद तो भारत के एक राज्य के सीएम के इकोनॉमिक मॉडल की भी जमकर तारीफ कर रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पाकिस्तानी सांसद ने जमकर की योगी मॉडल की तारीफ

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सांसद का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत का राज्य उत्तर प्रदेश - यूपी (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के मॉडल की जमकर तारीफ करता दिख रहा है। संसद में बोलते हुए पाकिस्तानी सांसद ने कहा, "अकेले उत्तर प्रदेश की आर्थिक स्थिति पूरे पाकिस्तान से बेहतर है। पाकिस्तान का पूरा बजट 62 बिलियन डॉलर्स है। वहीं भारत के अकेले उत्तर प्रदेश का बजट 97 बिलियन डॉलर्स है। पाकिस्तान का टोटल रेवेन्यू 50 बिलियन डॉलर्स है, जबकि अकेले यूपी का रेवेन्यू 80 बिलियन डॉलर्स है। यह सीएम योगी के मोडल का कमाल है।"




यह भी पढ़ें- G7 Summit 2025: पीएम मोदी ने लगाया ट्रंप को फोन, कहा – “पाकिस्तान की गोली का जवाब गोले से देगा भारत”

पाकिस्तान में पहले भी हो चुकी योगी मॉडल की तारीफ

यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान में योगी मॉडल की तारीफ हुई है। इससे पहले अभी अलग-अलग मौकों पर पाकिस्तान में योगी मॉडल की तारीफ़ हुई है। योगी मॉडल ने यूपी के विकास को जो तेज़ी दी है, उसकी तारीफ देश के साथ ही विदेश में भी होना यूपी के साथ ही भारत के लिए भी गर्व की बात है।




यह भी पढ़ें- PM Modi At G7: पीएम मोदी ने ग्लोबल लीडर्स से की मुलाकात, अहम विषयों पर हुई चर्चा