कनाडा (Canada) के कनानसकीस (Kananaskis) में G7 शिखर सम्मेलन 2025 का समापन हो चुका है। 15-17 जून के दौरान आयोजित इस 51वें G7 शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी शामिल हुए। कनाडाई पीएम मार्क कार्नी (Mark Carney) के आमंत्रण पर पीएम मोदी G7 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने कई ग्लोबल लीडर्स से मुलाकात की।
G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने अपने दोस्त और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पीएम एंथनी अल्बनीज़ (Anthony Albanese) से मुलाकात की। मई में हुए चुनाव में जीत के बाद फिर से ऑस्ट्रेलिया का पीएम बनने के बाद उनकी और पीएम मोदी की यह पहली मुलाकात रही।
G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की साउथ अफ्रीका (South Africa) के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा (Cyril Ramaphosa) से भी मुलाकात हुई।
G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने मैक्सिको (Mexico) की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम (Claudia Sheinbaum) से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से ऐतिहासिक चुनावी जीत और दो शताब्दियों में पहली महिला मैक्सिकन राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी। दोनों के बीच अहम मीटिंग भी हुई, जिसमें उन्होंने आने वाले समय में भारत-मैक्सिको संबंधों में अपार संभावनाओं पर चर्चा की। पीएम मोदी ने शिनबाम के साथ कृषि, अर्धचालक, महत्वपूर्ण खनिज, स्वास्थ्य सेवा और अन्य क्षेत्रों में पार्टनरशिप पर बात करने के साथ ही दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर भी बात की।
G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने जर्मनी (Germany) के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ (Friedrich Merz) से भी मुलाकात की और इस दौरान दोनों के बीच अहम विषयों पर वार्ता हुई। पीएम मोदी ने बताया कि भारत और जर्मनी अच्छे दोस्त हैं, जो साझा मूल्यों से जुड़े हैं। इस साल दोनों देश अपनी रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे कर रहे हैं। पीएम मोदी और मर्ज़ ने आईटी, विनिर्माण, सेमीकंडक्टर, स्थिरता, अनुसंधान और नवाचार जैसे क्षेत्रों में और भी ज़्यादा निकटता से काम करने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों के बीच रक्षा और सुरक्षा संबंधों को गहरा करने पर भी बातचीत हुई। पीएम मोदी ने यह भी साफ कर दिया कि भारत और जर्मेनि मिलकर आतंकवाद का मुकाबला करने और आतंकवाद की फंडिंग पर लगाम लगाने पर काम करते रहेंगे।
G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी और साउथ कोरिया (South Korea) के राष्ट्रपति ली जे-म्युंग (Lee Jae-myung) से भी मुलाकात हुई और इस दौरान दोनों के बीच कई विषयों पर बात हुई। दोनों ने भारत और साउथ कोरिया के बीच वाणिज्य, निवेश, प्रौद्योगिकी, हरित हाइड्रोजन, जहाज निर्माण और अन्य क्षेत्रों में मिलकर करने के विषयों पर बात की।
G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने नए कनाडाई पीएम कार्नी से पहली मुलाकात की। दोनों ने भारत-कनाडा के संबंधों में सुधार समेत कई अहम विषयों जैसे व्यापार, ऊर्जा, अंतरिक्ष, स्वच्छ ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिज, उर्वरक और दूसरे कई क्षेत्रों में साथ काम करने पर बातचीत की।
G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की मुलाकात ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर (Keir Starmer) से भी हुई। दोनों ने भारत और ब्रिटेन (Britain - UK) के मज़बूत होते संबंधों, व्यापार और वाणिज्य जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों की एक साथ हो रही प्रगति पर बात की। साथ ही दोनों देशों के बीच दोस्ती को और भी बढ़ाने के लिए मिलकर काम करते रहने के लिए पीएम मोदी और स्टार्मर ने प्रतिबद्धता जाहिर की।
G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की उनके दोस्त और फ़्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) के साथ अहम मीटिंग भी हुई। दोनों ने भारत और फ्रांस के साथ मिलकर काम करते रहने की बात की और इसके लिए हमेशा प्रयास करते रहने की प्रतिबद्धता जताई।
G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की मुलाकात इटली (Italy) की पीएम जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) से भी हुई। दोनों अच्छे दोस्त हैं और इस मुलाकात के दौरान दोनों ने भारत और इटली के बीच दोस्ती के और मज़बूत होते रहने पर सहमति जताई जिससे दोनों देशों के लोगों को फायदा मिलता रहेगा।
G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने जापान के पीएम शिगेरू इशिबा (Shigeru Ishiba) से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने भारत और जापान के विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए विचार-विमर्श किए।
G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने यूरोपीय परिषद (European Council) के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा (António Costa) के साथ वार्ता की।
G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने यूरोपीय कमीशन (European Commission) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन (Ursula von der Leyen) के साथ भी चर्चा की।
G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने साउथ अफ्रीकी राष्ट्रपति रामफोसा के साथ ही ब्राज़ील (Brazil) के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा (Luiz Inácio Lula da Silva) से भी बातचीत की। तीनों ने वैश्विक दक्षिण के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर कल बनाने के लिए भी अपनी दृढ़ता जताई।
कनाडा से पीएम मोदी, क्रोएशिया के लिए रवाना हो गए हैं। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला क्रोएशिया दौरा है।
Published on:
18 Jun 2025 11:19 am