अहमदाबाद विमान हादसा (Ahmedabad Plane Crash) भारत (India) ही नहीं, दुनियाभर में आज तक हुए सबसे भीषण विमान हादसों में से एक है। 12 जून को एयर इंडिया (Air India) का बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। हालांकि टेकऑफ के कुछ ही देर बाद विमान हादसे का शिकार हो गया और एयरपोर्ट के पास एक मेडिकल हॉस्टल में जाकर क्रैश हो गया। इस दुर्घटना की वजह से विमान में तो आगे लगी और नष्ट हुआ ही, साथ ही मेडिकल हॉस्टल को भी काफी नुकसान पहुंचा। इस दर्दनाक हादसे में 279 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। विमान में सवार 242 लोगों में से 241 लोग इस विमान हादसे में मारे गए और जिस मेडिकल हॉस्टल से विमान की टक्कर हुई, उसके 38 लोगों ने भी अपनी जान गंवा दी। विमान में सवार एक शख्स ही इस हादसे में किसी तरह ज़िंदा बचा है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह विमान हादसा इतना भीषण था, कि दुनियाभर के एक्सपर्ट्स इस बारे में अपने विचार पेश कर रहे हैं। विमान हादसों के जानकार लोग इस मामले में अपनी राय दे रहे हैं और हादसे के संभावित कारणों पर बात कर रहे हैं।
◙ कमर्शियल एयरलाइन पायलट और यूट्यूबर कैप्टन स्टीव ने पहले भी अहमदाबाद विमान हादसे पर अपनी राय दी थी। स्टीव ने इस बात की संभावना जताई थी कि एयर इंडिया विमान क्रैश होने के पीछे सह-पायलट ने लैंडिंग गियर की बजाय विमान के विंग फ्लैप्स को खींचना वजह हो सकती है। अब कैप्टन स्टीव ने इस मामले में एक और राय दी है जो विमान के दोनों इंजन से जुड़ी है।
◙ कैप्टन स्टीव ने अहमदाबाद विमान हादसे पर अपनी पिछली राय से हटते हुए एक नई और हैरान करने वाली राय दी है। स्टीव ने इस बात की संभावना जताई है कि एयर इंडिया के विमान के क्रैश होने के पीछे यह वजह भी हो सकती है कि विमान के दोनों इंजन एक साथ फेल हो गए। इससे विमान को पावर मिलनी बंद हो गई और वो एयरपोर्ट के पास स्थिति मेडिकल हॉस्टल से जा टकराया। स्टीव ने विमान के दोनों इंजन के फेल होने के पीछे जेट फ्यूल के दूषित होने की संभावना की ओर इशारा किया है। स्टीव की यह राय इसलिए हैरान करती है क्योंकि इस मामले में अब तक किसी ने भी विमान के दोनों इंजन एक साथ फेल होने की बात नहीं की है।
Updated on:
17 Jun 2025 01:33 pm
Published on:
16 Jun 2025 01:55 pm