विदेश

Iran-Israel War: इजरायल की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी के सभी प्लांट्स ठप, ईरानी हमले में बाजान को भारी नुकसान, तीन कर्मचारी भी मारे गए

Iran Missile Attack on Israel: ईरान के मिसाइल हमले के बाद इजरायल को अपनी सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी को पूरी तरह से बंद करना पड़ गया है। इस हमले में बाजान रिफाइनरी कंपनी के तीन कर्मचारी भी मारे गए।

2 min read
Jun 17, 2025
अल उदीद एयरबेस पर मिसाइल हमले के बाद कतर में बसे भारतीयों में दहशत (Photo: IANS)

Iran-Israel Conflict: ईरान के मिसाइल हमले के बाद इजरायल की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी कंपनी बाजान ने घोषणा की है कि हाइफा बंदरगाह पर उसके सभी प्लांट्स पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। इस हमले में रिफाइनरी को भारी नुकसान हुआ है।

मारे गए तेल कंपनी के तीन कर्मचारी

सोमवार की रात को हुए हमले में कंपनी के तीन कर्मचारी मारे गए, जिससे कंपनी के स्ट्रैटजी कैंपस में आग लग गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इजरायली दैनिक हारेत्ज के हवाले से बताया कि वीडियो फुटेज में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और अग्निशमन दल अभी भी आग बुझाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

प्लांट्स स्थित पावर स्टेशन को पहुंचा नुकसान

कंपनी ने तेल अवीव स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा कि प्लांट्स में बिजली उत्पादन के लिए जिम्मेदार पावर स्टेशन को नुकसान पहुंचने के अलावा बाकी चीजें भी हमले में प्रभावित हुई हैं। यही वजह है कि सभी रिफाइनरी और सहायक सुविधाएं बंद कर दी गई हैं। बाजन कंपनी ने कहा कि वे अभी भी क्षति की सीमा और परिचालन पर इसके प्रभाव का आकलन कर रहे हैं और साथ ही स्थिति से निपटने के सर्वोत्तम तरीके पर भी विचार कर रहे हैं।

युद्ध में 268 लोगों की मौत

ईरानी हमला चार दिनों से चल रहे घातक हवाई युद्ध के बीच हुआ है। इस युद्ध में ईरान में कम से कम 244 और इजरायल में 24 लोगों की जान चली गई है। शुक्रवार को इजरायल की ओर से ईरान पर अचानक किए गए हवाई हमलों के बाद इस क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है।

हाइफा के आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया

इजरायली अधिकारियों ने बताया कि ईरान ने सोमवार को तड़के पहले इजरायल पर मिसाइल से नया हमला किया। इस हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। इजरायली हमले से शुरू हुआ चार दिवसीय संघर्ष और भी तेज हो गया है। ईरान के मिसाइल हमले के बाद पूरे इजरायल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। उत्तरी इजरायल के एक प्रमुख तटीय शहर हाइफ़ा के ऊपर काले धुएं का गुबार उठ रहा था और प्रत्यक्षदर्शियों ने देश के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में कई विस्फोटों की सूचना दी।

पेटाह टिकवा में चार की मौत

स्थानीय अधिकारियों ने कई स्थानों पर मौतों की पुष्टि की है। मेयर रामी ग्रीनबर्ग के अनुसार, तेल अवीव के पूर्व में स्थित शहर पेटाह टिकवा में एक रिहायशी इमारत पर मिसाइल गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त इमारत और तीन आसपास की इमारतों से सैकड़ों निवासियों को निकाला गया। घटनास्थल से ली गई तस्वीरों में बहुमंजिला इमारतें दिखाई दे रही हैं, जिनमें विस्फोट से काफी नुकसान हुआ है और मलबा बिखरा हुआ है।

(स्रोत- आईएएनएस)

Also Read
View All

अगली खबर