7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Israel-Iran War: इज़रायल ने दिया ईरान को एक और बड़ा झटका, सेना के सीनियर जनरल को मार गिराया

War Between Israel And Iran: इज़रायल और ईरान के बीच युद्ध बढ़ता ही जा रहा है। दोनों देश एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। इस युद्ध में इज़रायल ने ईरान की सेना के कई सीनियर अधिकारियों को मार गिराया है। देर रात इज़रायली सेना ने एयरस्ट्राइक करते हुए ईरानी सेना के एक और सीनियर अधिकारी को मार गिराया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jun 17, 2025

Ali Shadmani

Ali Shadmani (Photo -Tehran Times' Social Media)

इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच चल रहे युद्ध का आज पांचवां दिन है और दोनों देशों के बीच चल रहा युद्ध अब गंभीर होता जा रहा है। दोनों देश एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं और रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस युद्ध के कारण ईरान में 230 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं और इज़रायल में 24 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इज़रायल की तरफ से अब तक ईरान के परमाणु ठिकानों, सैन्य ठिकानों, तेल के डिपो, विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्टेट मीडिया ब्रॉडकास्टर जैसी जगहों पर हमला किया जा रहा है, तो ईरान की तरफ से इज़रायल के सैन्य ठिकानों के साथ नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है। इज़रायल ने अपनी सटीक एयरस्ट्राइक्स में अब तक ईरान के कई मुख्य सैन्य अधिकारियों को मार गिराया है और देर रात इज़रायली फिर ऐसा करने में कामयाबी मिली है।

जनरल अली शादमानी ढेर

देर रात इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में ईरानी सेना के जनरल अली शादमानी (Ali Shadmani) की भी मौत हो गई है। शादमानी को हाल ही में इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स – आईआरजीसी (Islamic Revolutionary Guard Corps – IRGC) के खत्म-अल-अनबिया मुख्यालय (Khatam al-Anbia Headquarters) के कमांडर पद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी क्योंकि इसके पूर्व कमांडर मेंजर जनरल घोलम अली रशीद (Gholam Ali Rashid) की भी इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में शुक्रवार को मौत हो गई थी।



खामेनेई के करीबी थे शादमानी

शादमानी, ईरानी सेना की इमरजेंसी कमांड के चीफ, युद्ध के समय चीफ ऑफ स्टाफ और ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई (Ali Khamenei) के करीबी सैन्य सलाहकार भी थे।


यह भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: क्या दोनों इंजन एक साथ हुए फेल! इस वजह से क्रैश हुआ एयर इंडिया का विमान?

क्या होने वाला है कुछ बड़ा?

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोशल मीडिया पोस्ट से इस बात की संभावना बढ़ गई थी कि तेहरान में जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है। ट्रंप ने लिखा था, “ईरान को उस समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहिए था जिस पर मैंने उन्हें हस्ताक्षर करने के लिए कहा था। यह कितनी शर्म की बात है और मानव जीवन की बर्बादी है। सीधे शब्दों में कहें तो ईरान, परमाणु हथियार नहीं रख सकता। मैंने यह बात बार-बार कही है। सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए।”


यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का तुर्की को कड़ा संदेश, “हम अखंड साइप्रस के साथ”