Israel-Hezbollah War: इज़रायल और हिज़बुल्लाह के बीच चल रहे युद्ध के दौरान इज़रायली सेना लगातार लेबनान की राजधानी बेरूत पर हमले कर रही है। अब इज़रायली सेना बेरूत में भीषण हमले की तैयारी कर रही है।
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच पिछले साल 7 अक्टूबर से चल रहे युद्ध में हमास के समर्थन में लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) ने भी इज़रायल पर बॉर्डर से हमले शुरू कर दिए थे। इज़रायल और हिज़बुल्लाह के बीच भी लंबे समय से तनाव रहा है। हमास के समर्थन में हिज़बुल्लाह के हमलों की वजह से इज़रायल ने भी हिज़बुल्लाह पर जवाबी हमले शुरू कर दिए और समय-समय पर इज़रायल-लेबनान बॉर्डर पर हिज़बुल्लाह आतंकियों को निशाना बनाने का सिलसिला शुरू कर दिया। पिछले करीब एक महीने में इज़रायल ने हिज़बुल्लाह पर हमले बढ़ा दिए जिससे दोनों पक्षों में भी जंग छिड़ गई। इज़रायली सेना लगातार लेबनान की राजधानी बेरूत (Beirut) में एयरस्ट्राइक्स कर रही है और अब तो ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू कर चुकी है। एयरस्ट्राइक्स करते हुए इज़रायली सेना ने हिज़बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) के साथ ही हिज़बुल्लाह के दो नए चीफ, अन्य कई कमांडरों और कई आतंकियों को भी मार गिराया है। इज़रायली हमलों के लेबनान के अन्य लोग भी हताहत हो रहे हैं। लेकिन अभी भी यह जंग खत्म नहीं होने वाली है।
भीषण हमले की तैयारी
इज़रायली सेना लेबनान की राजधानी बेरूत में भीषण हमले की तैयारी कर रही है। ऐसे में आने वाले समय में बेरूत में बड़े लेवल पर इज़रायली एयरस्ट्राइक्स देखने को मिल सकती हैं।
हिज़बुल्लाह की तबाही लक्ष्य
लेबनान में इज़रायल की कार्रवाई का लक्ष्य हिज़बुल्लाह की तबाही है। इज़रायली सेना हिज़बुल्लाह को काफी नुकसान पहुंचा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद अभी भी समय-समय पर हिज़बुल्लाह की तरफ से इज़रायल पर हमले किए जाते हैं। ऐसे में इज़रायल बेरूत में भीषण हमले के ज़रिए हिज़बुल्लाह को और कमज़ोर बनाना चाहता है।
यह भी पढ़ें- मिड इंडियन रिज पर आए बैक-टू-बैक भूकंप, नहीं हुआ नुकसान