24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिज्जू पर हमला करना पड़ा सांप को भारी, जान देकर चुकानी कीमत

बिज्जू पर हमला करने की कीमत एक सांप को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है। कैसे? आइए नज़र डालते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Jan 24, 2026

Snake fights honey badger

Snake fights honey badger

जंगल में रहने वाले जानवरों के बीच लड़ाई होना आम बात है। शिकार और आत्मरक्षा के लिए जानवर अक्सर एक-दूसरे से भिड़ जाते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिनमें जंगली जानवरों की खतरनाक लड़ाइयाँ देखने को मिलती हैं। ऐसा ही एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें बिज्जू और सांप के बीच जानलेवा संघर्ष दिखाया गया है।

सांप ने बिज्जू पर किया अचानक हमला

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिज्जू जंगल में घूम रहा होता है। तभी अचानक एक सांप उस पर हमला कर देता है। सांप लगातार बिज्जू को काटने की कोशिश करता है, लेकिन बिज्जू उसके हमलों से बिल्कुल नहीं घबराता।

बिज्जू की पकड़ में फंसा सांप, गंवाई जान

वीडियो में दिखता है कि सांप जब देखता है कि उसके हमलों का बिज्जू पर कोई खास असर नहीं हो रहा, तो वह जान बचाने के लिए भागने की कोशिश करता है। लेकिन बिज्जू उसे अपने मुंह से पकड़ लेता है और जमीन पर पटक देता है। इसके बाद वह अपने पंजों से सांप को जकड़ लेता है और लगातार उसके सिर पर काटता है। कुछ ही देर में सांप बिज्जू के सामने हार मान लेता है और उसकी मौत हो जाती है।