विदेश

गाज़ा में रुक नहीं रहे इज़रायली हवाई हमले, 19 लोगों की हुई मौत

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में गाज़ा में हवाई हमलों का सिलसिला जारी है। आज गाज़ा पर हुए इज़रायली हमलों में 19 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
May 21, 2025
Israeli air strikes continue in Gaza (Photo - Washington Post)

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच युद्ध में किसी तरह की राहत नहीं मिल रही। फिलिस्तीनी भी इस युद्ध को रोकने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन इज़रायल की सैन्य कार्रवाई जारी है। गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में इज़रायली हवाई हमले जारी हैं। पिछले कुछ दिन में इज़रायली हमले और घातक हो गए हैं। आज, बुधवार, 21 मई को एक बार फिर इज़रायली सेना ने गाज़ा में हवाई हमले किए।

19 लोगों ने गंवाई जान

गाज़ा में सिविल डिफेंस एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज इज़रायली सेना द्वारा सुबह किए गए हवाई हमलों में 19 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सिविल डिफेंस एजेंसी के अनुसार मृतकों में एक हफ्ते का बच्चा भी था।

यूरोप के बढ़ते दबाव के बावजूद नहीं रुक रहा इज़रायल

यूरोपीय देश लगातार इज़रायल पर गाज़ा में हमले बंद करने का दबाव बना रहे हैं। इसके बावजूद इज़रायल अपनी कार्रवाई बंद नहीं कर रहा। इज़रायली सेना लगातार गाज़ा और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर हवाई हमलों के साथ ही जमीनी हमले भी कर रही है, जिससे फिलिस्तीनी डर के साये में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं।


यह भी पढ़ें- हाफिज़ सईद के करीबी खूंखार लश्कर आतंकी आमिर हमज़ा पर हमला, नाज़ुक स्थिति में कराया अस्पताल में भर्ती

Also Read
View All

अगली खबर