
Suicide bomb blast near bus in Balochistan (Representational Photo)
पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत में पिछले काफी समय से राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है। बलूचिस्तान में बलूच नेता, पाकिस्तानी सरकार और सेना के खिलाफ हैं और अपने प्रांत को पाकिस्तान से आज़ाद कराने के लिए आवाज़ उठा रहे हैं। बलूच नेता मीर यार बलूच तो प्रांत की आज़ादी का भी ऐलान कर चुका है और भारत समेत दुनियाभर के देशों से बलूचिस्तान को एक आज़ाद देश के तौर पर मान्यता देने की मांग कर रहा है। इसी बीच आज बलूचिस्तान के ख़ुज़दार (Khuzdar) जिले में एक आत्मघाती बम धमाके (Suicide Bomb Blast) का मामला सामने आया है।
बलूचिस्तान प्रांत के ख़ुज़दार जिले में आज, बुधवार, 21 मई को बम से लदी एक कार ने पास से जा रही एक स्कूल बस को जोर की टक्कर मारी। इससे भीषण धमाका हुआ। बस, बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। आत्मघाती बम धमाके की वजह से बस पूरी तरह जल गई।
इस आत्मघाती बम धमाके में 4 बच्चों की मौत हो गई और 38 घायल हो गए। घायल बच्चों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इनमें से कई बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है।
जिस स्कूली बस पर आत्मघाती हमला किया गया, वो सेना के स्कूल की बस थी। ऐसे में सैन्य पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, पर इसके पीछे बलूच विद्रोहियों का हाथ बताया जा रहा है, जो अक्सर ही इस तरह के हमलों को अंजाम देते हैं।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान एयरफोर्स ने की एयरस्ट्राइक, उत्तरी वजीरिस्तान में चार मासूम बच्चों की मौत
Updated on:
21 May 2025 12:19 pm
Published on:
21 May 2025 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
