Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच युद्ध जारी है और हर दिन गाज़ा में कई लोग मारे जा रहे हैं। इसी बीच इज़रायली विदेश मंत्री ने एक बड़ा बयान दे दिया है।
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 21 महीने से ज़्यादा समय से युद्ध चल रहा है। 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इस युद्ध की शुरुआत की थी और इज़रायल ने इसे आगे बढ़ाते हुए गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में तबाही मचा दी। हालांकि कुछ दिनों के लिए इस युद्ध में सीज़फायर भी लागू हुआ, लेकिन अब तक युद्ध का अंत नहीं हुआ है। इस युद्ध के बारे में अब इज़रायली रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज़ (Israel Katz) ने बड़ा बयान दिया है।
इज़रायली रक्षा मंत्री काट्ज़ ने युद्ध के बारे में बात करते हुए कहा कि गाज़ा में पूरी जीत ज़रूरी है। काट्ज़ ने यह भी साफ कर दिया कि गाज़ा में पूरी जीत के लिए इज़रायल की सैन्य कार्रवाई के जारी रहने की ज़रूरत है।
काट्ज़ ने कहा कि इज़रायल, हमास के खिलाफ चल रहे युद्ध में अपने लक्ष्यों को पाने के करीब है। इस युद्ध में इज़रायल के दो मुख्य लक्ष्य हैं, पहला सभी बंधकों की रिहाई और दूसरा हमास का सरेंडर। काट्ज़ ने साफ कर दिया है कि इन दोनों लक्ष्यों की प्राप्ति तक इज़रायल नहीं रुकेगा।
इस बीच युद्ध को खत्म करने के लिए सीज़फायर वार्ता भी जारी है। दोहा (Doha) में इज़रायल और हमास के प्रतिनिधि, मध्यस्थों कतर और मिस्त्र के लगातार संपर्क में हैं। अमेरिका भी चाहता है कि दोनों देशों के बीच युद्ध जल्द से जल्द खत्म हो जाए।