Israel Continues Striking Lebanon: इज़रायल का लेबनान पर हमले करने का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है। एक बार फिर इज़रायली सेना ने लेबनान पर हमला किया है और इस बार मिसाइल लेबनान की सेना की एक चौकी पर गिरी है।
इज़रायल (Israel) की लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) से चल रही जंग गंभीर होती जा रही है। दोनों देशों की बॉर्डर जुड़ती है और हिज़बुल्लाह ने हमेशा ही फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) का समर्थन करने के साथ-साथ समय-समय पर इज़रायल पर हमले किए, जिससे दोनों देशों के बीच भी तनाव बना। इज़रायल ने हिज़बुल्लाह पर पेजर अटैक (Pager Attack) करने के बाद से दोनों पक्षों की जंग बढ़ गई और अब पिछले करीब दो हफ्तों से इज़रायल लगातार लेबनान में हमले कर रहा है, जिससे हिज़बुल्लाह के ज़्यादा से ज़्यादा आतंकियों का खात्मा किया जा सके। हालांकि इन हमलों में ऐसे लोग भी मारे जा रहे हैं, जिनका हिज़बुल्लाह से कोई लेना-देना नहीं है। शुक्रवार को इज़रायल के मिसाइल हमले में लेबनान की सेना को नुकसान हुआ।
2 सैनिकों की मौत
इज़रायली सेना ने शुक्रवार को लेबनान की ओर एक मिसाइल दागी, जो लेबनान की सेना की एक चौकी पर जा गिरी। यह मिसाइल काफरा (Kafra) में स्थित सैन्य चौकी पर गिरी। इस हमले की वजह से सैन्य चौकी को तो नुकसान हुआ ही, साथ ही लेबनान के 2 सैनिक भी मारे गए।
3 सैनिक घायल
इज़रायल की मिसाइल स्ट्राइक में लेबनान की सेना के 3 सैनिक घायल भी हो गए। तीनों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- बस हुई हादसे का शिकार, 3 लोगों की मौत और 35 घायल