विदेश

व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का बड़ा फैसला, 1500 लोगों के गुनाह किए माफ

Joe Biden's Big Decision: अमेरिकी राष्टपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले एक बड़ा फैसला लिया है।

less than 1 minute read
Joe Biden in White House

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) का कार्यकाल कुछ ही दिन में पूरा हो जाएगा। नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 20 जनवरी, 2025 को अमेरिका (United States Of America) के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। हालांकि व्हाइट हाउस (White House) छोड़ने से पहले बाइडन कुछ बड़े फैसले ले रहे हैं। इन फैसलों में गुरुवार को लिया एक बड़ा फैसला भी शामिल है, जिसके तहत अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने अमेरिकी जेल में बंद 1500 लोगों के गुनाह माफ कर दिए।

दूसरे अवसर देने के कॉन्सेप्ट पर हुआ था अमेरिका का निर्माण

बाइडन ने इस फैसले के तहत अहिंसक मामलों में 39 अन्य लोगों को क्षमादान देने का भी फैसला लिया है। बाइडन ने सोशल मीडिया पर भी इस बारे में जानकारी दी। बाइडन ने कहा कि अमेरिका का निर्माण दूसरे अवसर देने के कॉन्सेप्ट पर हुआ था। बाइडन के अनुसार लोगों के गुनाह माफ करना लोगों को दूसरा मौका देना दर्शाता है।

Also Read
View All

अगली खबर