विदेश

हॉलीवुड सिटी लॉस एंजिल्स में भीषण आग से अब तक 5 की मौत, कमला हैरिस समेत हजारों लोगों के घर कराए खाली 

Los Angeles Fire: लॉस एंजिल्स में फैली जंगल की आग से अब तक 1500 घर तबाह हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि अभी इस आग से हालात और बिगड़ सकते हैं।

2 min read
Los Angeles Fire

Los Angeles Fire: अमेरिका की हॉलीवुड नगरी लॉस एंजिल्स बुधवार को शहर के पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके में लगी आग की चपेट में आ गई। जंगल की आग ने पैलिसेड्स, ईटन, हर्स्ट और वुडली के जंगलों से फैलते हुए 5000 एकड़ से अधिक के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। समुद्र किनारे पहाड़ी पर स्थित इस इलाके में हॉलीवुड (Hollywood) की कई मशहूर हस्तियों का घर होने के साथ कई बेहतरीन फिल्मों की शूटिंग भी यहां हुई है। यहां सब कुछ अब स्वाह हो चुका है। आग से अब तक कम से 5 लोगों की मौत हो गई है और 1500 से ज्यादा घर नष्ट हो चुके हैं। प्रशांत तट राजमार्ग के किनारे के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान पहुंचा है।

नहीं थी इस आग से निपटने की तैयारी 

आग को बुझाने में संसाधनों की कमी से जूझते विभाग ने कहा है कि इन्होंने कभी इतनी भयावह आग के लिए तैयारी नहीं की थी। विभाग का कहना है कि 6500 एकड़ से ज़्यादा जगह को अब तक आग के कारण खाली किया जा चुका है। खाली कराए जाने वाले इलाकों में अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) का घर भी है। आग की लपटों की चमक हॉलीवुड तक देखी जा सकती है। आशंका है कि स्टीवन स्पीलबर्ग समेत कई हॉलीवुड हस्तियों के घर इस आग की चपेट में आ गए। पैलिसेड्स, ईटन, हर्स्ट और वुडली के सुरम्य पहाड़ी स्थलों में लगी आग ने अनेक घरों को नष्ट कर दिया है, तथा समृद्ध इलाकों को उजाड़ परिदृश्य में बदल दिया है।

अभी बिगड़ेंगे हालात, 160 किमी की रफ्तार से चलती रहेंगी हवाएं

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि 160 किमी की तेजी से चलती तेज हवाओं के कारण आग की स्थिति और विकराल होने की आशंका है, जिससे लॉस एंजिल्स (Los Angeles Fire News) काउंटी के सभी निवासी खतरे में पड़ सकते हैं। पिछले 14 सालों में इतनी तेज हवा इस इलाके में नहीं देखी गईं और इनके जल्द थमने के आसार नहीं हैं। अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि आपातकालीन सेवाएं अपनी अधिकतम सीमा तक पहुँच गई हैं। पुलिस निवासियों से निकासी आदेशों को गंभीरता से लेने का आग्रह कर रही है। आग इतनी तेजी से फैली है कि कई हॉलीवुड हस्तियों को अग्निशमन कर्मियों की चेतावनी के बाद अपने कार रास्ते में छोड़कर भागते हुए देखा गया।

स्पीलबर्ग समेत इन बॉलीवुड सितारों के घर कराए गए खाली

लॉस एंजिल्स के पैसिफिक पैलिसेड्स इलाके में लगी जंगली आग ने मार्क हैमिल, मैंडी मूर सहित कई हॉलीवुड सितारों को अपने घर खाली करने पर मजबूर कर दिया। इस इलाके में जिन हॉलीवुड सितारों के घर हैं उनमें जुरासिक पार्क के एक्टर क्रिस पैट, कैसिनो के जेम्स वुड्स, मशहूर निदेशक स्टीवन स्पीलबर्ग और अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज एडम सैंडलर, बेन एफ्लेक, टॉम हैंक्स शामिल हैं। हैमिल ने मंगलवार रात इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, आखिरी मिनट में मालिबू को खाली कराया गया...जब हम ( पैसिफिक कोस्ट हाईवे ) के पास पहुंचे तो सड़क के दोनों तरफ आग की दस्तक हो चुकी थी।

Also Read
View All

अगली खबर