Mexico Political Violence 2025: मैक्सिको में मेयर पद की उम्मीदवार येसेनिया लारा की चुनाव प्रचार के दौरान लाइव प्रसारण में गोली मार कर हत्या कर दी गई।
Mexico Political Violence 2025: मैक्सिको में आगामी चुनावों से पहले एक और खौफनाक राजनीतिक हत्या (Mexico Political Violence 2025) ने पूरे देश को झकझोर दिया है। मोरेना पार्टी ( Morena party shooting) की मेयर पद की उम्मीदवार (Mexico candidate killed) येसेनिया लारा गुटियरेज़ (Yesenia Lara Gutierrez) और उनके तीन समर्थकों को एक चुनावी रैली के दौरान फेसबुक लाइव (Facebook live assassination) पर ही गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया। यह सनसनीखेज हमला (Veracruz political murder) रविवार की रात उस समय हुआ, जब वे टेक्सिस्टेपेक में अपने प्रचार अभियान की अगुवाई कर रही थीं।
लारा के फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए लाइव वीडियो में देखा गया कि दर्जनों समर्थक झंडे लेकर सड़कों पर नारे लगा रहे थे। अचानक गोलियों की आवाज गूंजती है और अफरा-तफरी मच जाती है। करीब 20 राउंड फायरिंग की आवाजें सुनी गईं, जिसके बाद लोग भागते और चीखते नजर आए। यह वीडियो घटना के अगले दिन तक भी उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर मौजूद था।
मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने इस क्रूर हमले की पुष्टि की और इसे ‘दुखद और निंदनीय’ बताया। उन्होंने कहा कि, “हम सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय में हैं, और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
वेराक्रूज़ के गवर्नर रोसियो नाहले ने कहा, “कोई भी पद किसी की जान से बढ़कर नहीं होता। इस कायरतापूर्ण हत्या के पीछे जो भी हैं, उन्हें सज़ा दी जाएगी।”
मैक्सिको में ड्रग कार्टेल्स, भ्रष्टाचार और संगठित अपराधों से जुड़ी राजनीति में हिंसा आम बात बन गई है। रिपोर्टों के अनुसार, 2025 में होने वाले आम चुनावों से पहले 50 से अधिक राजनीतिक उम्मीदवारों पर हमले हो चुके हैं, जिनमें से कई की जान जा चुकी है।