Boat Capsizes: इंग्लिश चैनल में प्रवासियों से भरी एक नाव के पलट जाने से करीब 12 लोगों की मौत हो गई।
अक्सर ही प्रवासियों से भरी नावों के साथ हादसों के मामले सामने आते रहते हैं। समय-समय पर इस्लामिक या अफ्रीकी देशों से प्रवासी यूरोपीय देशों में गैर-कानूनी ढंग से शरण लेने के लिए नावों में भरकर सफर पर निकल पड़ते हैं और कई बार इन नावों के साथ हादसा हो जाता है। ऐसा ही एक और हादसा हाल ही में हुआ। मंगलवार की सुबह इंग्लिश चैनल (English Channel) पार कर रही प्रवासियों से भरी नाव पलट गई। फ्रांस (France) के गृह मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन (Gérald Darmanin) ने इस बारे में जानकारी दी।
12 लोगों की मौत
इंग्लिश चैनल में प्रवासियों से भरी नाव के पलटने से 12 लोगों की मौत हो गई। डर्मैनिन ने ही इस बारे में जानकारी दी। विमेरेक्स के पास पास-डी-कैलाइस के दक्षिण-पश्चिम में कैप ग्रिस-नेज़ के तट पर यह हादसा हुआ।
करीब 53 लोगों को बचाया गया
डर्मैनिन ने जानकारी दी कि बचावकर्मियों ने इस हादसे में पानी में गिरे 53 लोगों को बचा लिया गया। हालांकि अभी भी लापता लोगों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें- Earthquakes: फिलीपींस में आए बैक-टू-बैक भूकंप, कांपी धरती और सहमे लोग