Syria's New Interim PM: सीरिया में तख्तापलट के बाद अब मोहम्मद अल-बशीर को देश का नया अंतरिम पीएम बनाया गया है।
सीरिया (Syria) में विद्रोही आतंकियों ने देश में तख्तापलट कर दिया है। ऐसे में जान बचाने के लिए सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद (Bashar al-Assad) रूस (Russia) भाग गए हैं। सीरिया में तख्तापलट के बाद पीएम मोहम्मद गाजी अल-जलाली (Mohammad Ghazi al-Jalali) ने पावर ट्रांसफर करने की बात कहते हुए कहा कि वह इसमें पूरा सहयोग देंगे। ऐसे में अब विद्रोही आतंकी समूह हयात तहरीर अल-शम (एचटीएस) ने देश में अंतरिम सरकार की घोषणा कर दी है।
सीरिया में हयात तहरीर अल-शम के एक प्रमुख अधिकारी मोहम्मद अल-बशीर (Mohammed al-Bashir) को देश का अंतरिम पीएम नियुक्त कर दिया गया है। अल-बशीर हयात तहरीर अल-शम के पॉलिटिकल चीफ भी है। साथ ही सीरियाई अंतरिम सरकार के अन्य सदस्यों की भी घोषणा कर दी गई है।