Nepal Accident: नेपाल में आज सुबह एक रोड एक्सीडेंट में 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
रोड एक्सीडेंट्स दुनियाभर में ही एक बड़ी समस्या है और इसके मामले आए दिन ही सामने आते रहते हैं। हर साल कई लोग रोड एक्सीडेंट्स में मारे जाते हैं। इसी तरह के रोड एक्सीडेंट का मामला आज नेपाल में सामने आया है। नेपाल के बागलुंग जिले में आज, शुक्रवार, 13 सितंबर को सुबह एक रोड एक्सीडेंट हो गया, जब एक पिकअप वैन हाईवे से उतर गई। जानकारी के अनुसार पिकअप वैन राजधानी काठमांडू से रुकुम पूर्व की ओर जा रही थी और इसी दौरान हाईवे से उतर गई और करीब 300 मीटर नीचे गिर गई।
3 लोगों की मौत
नेपाल के बागलुंग जिले में आज पिकअप वैन के हाईवे से उतरने पर हुए एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में रुकुम पूर्वी जिले के पुथा उत्तरगंगा ग्रामीण नगर पालिका के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र बुद्ध भी शामिल हैं।
एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
नेपाल में हुए इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में फैक्ट्री के तेल टैंक में धमाका, 4 मजदूरों की मौत