विदेश

बड़ी कामयाबी: लंदन के डॉक्टरों ने हाइपोटोनी मरीजों में रोशनी लौटाई, इंजेक्शन ने दी नई उम्मीद

लंदन के Moorfields Eye Hospital के डॉक्टरों ने हाइपोटोनी से पीड़ित मरीजों में नई जेल इंजेक्शन थेरेपी से आंखों का दबाव सामान्य कर रोशनी लौटाने में सफलता पाई। आठ में से सात मरीजों में सकारात्मक परिणाम, नई उम्मीद की किरण।

less than 1 minute read
Jan 13, 2026
AI Generated Images

लंदन के मूरफील्ड्स आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है, जिसे अब तक असंभव माना जाता था। उन्होंने एक दुर्लभ नेत्र रोग हाइपोटोनी से पीड़ित लोगों की रोशनी लौटाने और अंधेपन को रोकने में सफलता पाई है। इस नई थेरेपी से इलाज किए गए आठ में से सात मरीजों में सकारात्मक परिणाम देखने को मिले। इस इलाज से लाभ पाने वाली पहली मरीज हैं 47 साल की निकी गाइ। निकी कहती हैं कि इसने मेरी जिंदगी बदल दी। मैं अपने बच्चे को बड़ा होते हुए देख सकती हूं। वह जल्द ही ड्राइविंग कर सकेंगी। इससे पहले वह मैग्नीफाइंग ग्लास से पास की चीजें देखती थीं। अब तक इस थेरेपी से 35 मरीजों का इलाज किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें

उत्तर भारत में शीतलहर का सितम: दिल्ली-पंजाब में रेड अलर्ट, राजस्थान में माइनस पहुंचा पारा, जानें राहत की तारीख

नया इलाज कैसे काम करता है?

मूरफील्ड्स अस्पताल के विशेषज्ञों ने एक सस्ते, पारदर्शी जेल हाइड्रॉक्सीप्रोपाइल मिथाइलसेलुलोज का इस्तेमाल किया। यह आंखों की सर्जरी में उपयोग होती रही है। इस बार इसे हर तीसरे या चौथे हफ्ते दस हफ्तों तक आंख के मुख्य हिस्से में इंजेक्ट किया गया, ताकि आंख का आकार और दबाव सामान्य किया जा सके।

क्या है हाइपोटोनी?

हाइपोटोनी में आंख के भीतर का दबाव कम हो जाता है। इससे आंख अंदर की ओर धंसने लगती है। यह समस्या आंख के अंदर मौजूद प्राकृतिक तरल के कम बनने, किसी चोट से हो सकती है। इससे अंधापन भी हो सकता है। अभी तक डॉक्टर स्टेरॉयड और सिलिकॉन ऑयल से आंख को 'फुलाने' की कोशिश करते थे। लेकिन लंबे समय तक इसका इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है।

Updated on:
13 Jan 2026 07:03 am
Published on:
13 Jan 2026 05:51 am
Also Read
View All

अगली खबर