Long Island wildfire:न्यूयॉर्क में शनिवार दोपहर 1 बजे के बाद सेंटर मोरिचेस, ईस्ट मोरिचेस, ईस्टपोर्ट और वेस्टहैम्पटन में लगी भीषण जंगल आग ने लॉन्ग आइलैंड के ईस्ट एंड के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है।
Long Island wildfire: न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में भीषण आग लगने (wildfire) की वजह से आपातकाल (emergency) का ऐलान कर दिया गया है। तेज हवाओं के कारण आग तेज़ी से फैल गई (smoke) और दो मील से ज़्यादा क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इससे कई सड़कें बंद कर दी गई हैं और व्यावसायिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है। आग की वजह से हैम्पटन जाने वाले प्रमुख मार्ग को बंद करना पड़ा और कई क्षेत्रों में नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा (evacuation)। प्रशासन की ओर से आसपास के एरिया में अलर्ट जारी किया गया है।
सफोक काउंटी के साउथहैम्पटन शहर में आग भड़कने के बाद आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है। सफोक काउंटी के कार्यकारी एड रोमेन ने मीडिया को बताया कि पहली आग दोपहर करीब 1 बजे लगी और दिन भर में तीन और जगह आग भड़कती रही। अधिकारियों के मुताबिक शनिवार दोपहर तक आग दो मील लंबी और ढाई मील चौड़ी हो चुकी थी.। आग इतनी तेज थी कि उसका धुआं कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है।
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने शनिवार दोपहर इस क्षेत्र में आपातकाल की घोषणा कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्टहैम्पटन सहित प्रभावित इलाकों में घने काले धुएं के बादल फैल गए। अधिकारियों ने लोगों को कस्बे से बाहर निकलने के लिए कहा है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। गवर्नर कैथी होचुल ने शनिवार को बताया कि रात में हवाओं की गति बढ़ने के कारण प्रशासन बहुत चिंतित है।