Nursing Home Fire In China: चीन के एक नर्सिंग होम में मंगलवार की रात को भीषण आग लग गई। इस हादसे में 20 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
दुनियाभर में समय-समय पर अलग-अलग जगहों पर आग लेन के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला चीन (China) में सामने आया। चीन में मंगलवार की रात को दिल दहला देने वाला हादसा घटित हुआ। देश के हेबेई (Hebei) प्रांत चेंगडे (Chengde) शहर के लोंगहुआ काउंटी (Longhua County) में रात करीब 9 बजे एक नर्सिंग होम में अचानक से आग लग गई और कुछ ही देर में आग पूरे नर्सिंग होम में फैल गई। आग लगने के कारण नर्सिंग होम में हाहाकार मच गया।
चीन के हेबेई प्रांत चेंगडे शहर के लोंगहुआ काउंटी में आग की वजह से 20 लोगों की मौत हो गई। इनमें ज़्यादातर नर्सिंग होम में रह रहे उम्रदराज लोग थे। इनकी मौत आग में जलने और दम घुटने की वजह से हुई।
आग लगने के बाद नर्सिंग होम के 19 अन्य लोगों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये लोग घायल नहीं हुए हैं, लेकिन इन्हें जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लोकल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आग किस वजह से लगी, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि नर्सिंग होम को संभालने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें- अमेरिकी हवाई हमले में हूती विद्रोहियों के इंटेलीजेंस चीफ का खात्मा