विदेश

OpenAI व्हिसलब्लोअर सुचिर बालाजी की संदिग्ध मौत, फ्लैट में मिला शव

Suchir Balaji Found Dead: ओपनएआई के काम करने के तरीकों पर सवाल उठाने वाले इंजीनियर सुचिर बालाजी की संदिग्ध मौत हो गई है।

less than 1 minute read
OpenAI whistleblower Suchir Balaji

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस - एआई (Artificial Intelligence - AI) बेस्ड सबसे बड़ी कंपनी ओपनएआई (OpenAI) के लिए कुछ लोगो ने काफी मुश्किल खड़ी की है, जिनमें सुचिर बालाजी (Suchir Balaji) का नाम भी शामिल है। सुचिर भारतीय मूल का इंजीनियर था, जो अमेरिका (United States Of America) में रह रहा था। सुचिर ने ओपनएआई के लिए भी काम किया है। सुचिर का नाम तब चर्चा में आया था जब उसने ओपनएआई के काम करने के तरीकों पर सवाल उठाए थे। लेकिन अब सिर्फ 26 साल की उम्र में सुचिर की संदिग्ध मौत हो गई है।

फ्लैट में मिला शव

सुचिर का शव सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) स्थित उसके फ्लैट में मिला है। इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है और मामले की जांच चल रही है।

ओपनएआई पर उठाए थे सवाल

सुचिर ने ओपनएआई पर सवाल उठाते हुए दावा दिया था कि कंपनी के काम करने के तरीके खतरनाक थे। सुचिर ने इसके पीछे वजह भी बताई थी। सुचिर ने बताया था कि कंपनी ने एआई मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए बिना अनुमति के कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेमाल किया। सुचिर ने ओपनएआई के काम करने के तरीकों को अनैतिक बताया।

यह भी पढ़ें- थाईलैंड में बम धमाका, 3 लोगों की मौत और 48 घायल

Also Read
View All

अगली खबर