विदेश

इज़रायली सेना को मिली बड़ी कामयाबी, 7 अक्टूबर के हमास हमलों में शामिल 25 से ज़्यादा आतंकियों को किया ढेर

Israel-Hamas War: इज़रायली सेना को हमास के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी मिली है।

less than 1 minute read
Israel-Hamas War(Symbolic AI Generated Image)

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है और इसके जल्द रुकने के आसार नज़र भी नहीं आ रहे हैं। हमास ने रॉकेट अटैक्स और घुसपैठ से जंग छेड़ते हुए इज़रायल में करीब 1,200 लोगों को मार दिया था और 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। अभी भी हमास के चंगुल में करीब 100 बंधक हैं। हमास से बदला लेने के लिए इज़रायली सेना ने गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर जवाबी हमले शुरू कर दिए थे। इस युद्ध में इज़रायली सेना अपने करीब 700 सैनिकों को गंवा चुकी है, पर गाज़ा और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में तबाही मचा चुकी है। इज़रायली हमलों में 39,000 से ज़्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और 94,000 से ज़्यादा फिलिस्तीनी घायल हुए हैं। मरने और घायल होने वालों में कई हमास आतंकी भी हैं। इज़रायली सेना कई हमास आतंकियों को ढेर कर चुकी है और हाल ही में इज़रायली सेना को एक और बड़ी कामयाबी मिली है।

7 अक्टूबर के हमास हमलों में शामिल 25 से ज़्यादा आतंकियों को किया ढेर

इज़रायली सेना को पिछले हफ्ते एक बड़ी कामयाबी मिली है। 7 अक्टूबर को कई आतंकियों ने इज़रायल पर रॉकेट्स अटैक और घुसपैठ हमलों में हिस्सा लिया था। ऐसे में इज़रायली सेना ने कार्रवाई करते हुए पिछले हफ्ते में ऐसे 25 से ज़्यादा आतंकियों को मार गिराया है जिन्होंने 7 अक्टूबर को हुए हमलों में हिस्सा लिया था।

Also Read
View All

अगली खबर