विदेश

पाकिस्तान में बांग्लादेश जैसी अराजकता की संभावना पर आर्मी चीफ असीम मुनीर ने दी चेतावनी..

बांग्लादेश में कैसे हालात हैं, यह बात किसी से छिपी नहीं है। इसी बीच पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर ने उन लोगों को चेतावनी दे दी है जो बांग्लादेश जैसे हालात पाकिस्तान में पैदा करना चाहते हैं।

less than 1 minute read
Asim Munir (Photo - IANS)

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद शेख हसीना को पीएम पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा। इस समय शेख हसीना ने अपनी बहन शेख रेहाना के साथ भारत में शरण ली हुई है। उनके पीछे बांग्लादेश में हालात काफी बिगड़ गए। पूरे देश में अराजकता फैल गई। कट्टरपंथी दंगाइयों ने जगह-जगह पर हिंदुओं के घर और दुकानों के साथ-साथ मंदिरों में लूटपाट, तोड़फोड़ और आगजनी की। कई हिंदुओं की हत्या कर दी गई तो कई हिंदू महिलाओं के साथ रेप किया गया। दंगाइयों के गुस्से और हिंसक बर्ताव के चलते ही बांग्लादेश में शेख हसीना को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी। पर क्या बांग्लादेश जैसे हालात पाकिस्तान में भी पैदा हो सकते हैं। इस बारे में पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने दो-टूक बात कह दी।

असीम मुनीर ने दी चेतावनी

पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने हाल ही में मौलवियों की एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के साथ ही उसे संबोधित भी किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुनीर ने साफ कर दिया कि अगर पाकिस्तान में बांग्लादेश जैसे हालात पैदा करने की कोशिश हुई, तो सेना उसका कड़ा जवाब देगी और इस तरह की किसी कोशिश को कामयाब नहीं होने देगी। साथ ही मुनीर ने ऐसा करने की सोचने वालों को चेतावनी दी और कहा कि ऐसा करने वाले का पाकिस्तानी सेना बुरा हाल करेगी

सेना करेगी देश की सुरक्षा और राष्ट्रीय अखंडता की रक्षा

मुनीर ने यह भी कहा कि अगर बांग्लादेश की जनता की तरह पाकिस्तानी जनता भी सड़कों पर उतरती है और हिंसा करते हुए अराजकता फैलाने की कोशिश करती है, तो उसके खिलाफ सेना की तरफ से तुरंत एक्शन लिया जाएगा। मुनीर ने कहा कि पाकिस्तानी सेना देश के आंतरिक और बाहरी खतरों से निपटने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस 10 सितंबर को होंगे आमने-सामने, चुनाव से पहले करेंगे डिबेट

Also Read
View All

अगली खबर