Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध अब फिलिस्तीनियों के हमास के खिलाफ होने की वजह बन गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
इज़रायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच चल रहे युद्ध में अब इज़रायली सेना ने एक बार फिर अपने हमले तेज़ कर दिए हैं। इज़रायली सेना गाज़ा और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में ताबड़तोड़ हमले कर रही है। हर दिन इज़रायली हमलों में कई लोगों की जान जा रही हैं, लेकिन इज़रायली हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। युद्ध के चलते न सिर्फ फिलिस्तीनियों पर जान का संकट है, बल्कि खाने-पीने का भी संकट है। गाज़ा और अन्य फिलिस्तीनी इलाकों में युद्ध के चलते राहत सामग्री पहुंचने में भी मुश्किल हो रही है। इसी बीच अब एक बार फिर हमास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज़ हो गए हैं।
हमास के खिलाफ खान यूनिस में विरोध प्रदर्शन तेज़ हो गए हैं। सोमवार को बड़ी संख्या में फिलिस्तीनियों (Palestinians) ने खान यूनिस में हमास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। कई हफ्तों में यह पहला मौका है जब खान यूनिस में हमास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए।
खांस यूनिस में हमास के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में फिलिस्तीनियों ने हमास के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने हमास के खिलाफ गुस्सा व्यक्त करते हुए "हमास यहाँ से निकल जाओ" का नारा लगाया। लगातार खतरे में जी रहे फिलिस्तीनियों ने जीने की इच्छा जताते हुए "हमें जीना है' का नारा लगाया। लोग खाने-पीने की कमी से भी परेशान है और ऐसे में उन्होंने "हमें खाना चाहिए" का भी नारा लगाया।