विदेश

कनाडा में हुआ प्लेन हाईजैक, देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे पर कुछ समय के लिए परिचालन ठप

कनाडा के वैंकूवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास के हवाई क्षेत्र में एक छोटे विमान के हाईजैक की जानकारी मिली थी, जिसके बाद कुछ देर के लिए एयरपोर्ट पर हवाई यात्राएं रोक दी गई।

2 min read
Jul 16, 2025
Plane hijacking happened in Canada ( photo - patrika network )

कनाडा के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक वैंकूवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को कुछ देर के लिए हवाई यात्राएं रोक दी गई थी। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि संघीय पुलिस को एक छोटे विमान 'सेसना 172' के हाईजैक होने की खबर मिली थी। एयरपोर्ट प्रशाशन के अनुसार, हाइजैक की खबर मिलने के बाद एयरपोर्ट पर आने वाली नौ उड़ानों को अन्य एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया था। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के अनुसार उन्हें दोपहर 1:10 बजे (भारतीय समयानुसार रात 1:40 बजे) हवाई अड्डे के पास के हवाई क्षेत्र में एक छोटे विमान के हाईजैक की जानकारी मिली थी।

ये भी पढ़ें

पटना में टला बड़ा विमान हादसा: लैंडिंग के दौरान दोबारा उड़ा विमान, 173 यात्री थे सवार

39 मिनट के लिए लगा ग्राउंड स्टोप

हाईजैक की जानकारी मिलने के बाद प्रशाशन ने एयरपोर्ट पर आने वाले विमानों के लिए अस्थायी रूप से ग्राउंड स्टॉप लगा दिया गया था। यह ग्राउंड स्टोप 39 मिनट के लिए लगाया गया था। इस दौरान डायवर्ट किए गए यात्रियों को वैंकूवर एयरपोर्ट के सहयोगियों ने उनकी लोकेशन तक पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस निजी विमान को सुरक्षित लैंड कराया और उसमें सवार एक अकेले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।

एक फ्लाइंग क्लब द्वारा संचालित है विमान

कनाडा के सार्वजनिक प्रसारक, कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ( सीबीसी ) ने इस सफेद रंग के छोटे विमान की तस्वीरें पब्लिश की है। तस्वीरों में यह विमान वैंकूवर एयपोर्ट पर सुरक्षा वाहनों से घिरा नजर आ रहा है। सीबीसी के अनुसार, यह विमान विक्टोरिया के एक फ्लाइंग क्लब द्वारा संचालित किया गया था, जो वैंकूवर द्वीप पर स्थित प्रांतीय राजधानी है।

एयरपोर्ट पर मौजूद एक यात्री ने शेयर किया वीडियो

घटना के समय एयरपोर्ट पर मौजूद एक यात्री ने इस घटना से जुड़ा एक वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में पुलिस की गाड़ियां और अधिकारी रनवे पर खड़े एक छोटे विमान के पास जाते नजर आ रहे है।

Published on:
16 Jul 2025 02:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर