PM Modi Concerned About Biden: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को कैंसर होने की जानकारी मिलने पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिंतित हो गए हैं। पीएम मोदी ने बाइडन के जल्द और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना की है।
अमेरिका (United States Of America) के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) को प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer) है, जिसका हाल ही में खुलासा हुआ है। बाइडन के मेडिकल टेस्ट के बाद यह जानकारी सामने आई है कि उन्हें स्टेज 4 प्रोस्टेट कैंसर है। यह बीमारी, बाइडन की हड्डियों तक फैल चुकी है और इस वजह से अब इसका इलाज असंभव है। डॉक्टरों के अनुसार इसे कुछ साल तक कंट्रोल किया जा सकता है। बाइडन को कैंसर होने की खबर मिलने पर अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) समेत कई लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। अब भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी इस विषय में प्रतिक्रिया जाहिर की है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "जो बाइडन के स्वास्थ्य के बारे में सुनकर मैं बहुत चिंतित हूँ। हम उनके जल्द और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हमारी संवेदनाएँ डॉ. जिल बाइडन और उनके परिवार के साथ हैं।"
बाइडन के मामले में कैंसर आक्रामक प्रकृति का है और उनकी हड्डियों तक फैल चुका है। ऑरलैंडो हेल्थ मेडिकल ग्रुप के यूरोलॉजिस्ट डॉ. जैमिन विनोद ब्रह्मभट्ट के अनुसार इस स्थिति में ज़्यादा ऑप्शंस नहीं होते। हालांकि कीमोथेरेपी, स्टेरॉयड और हार्मोन थेरेपी जैसे चिकित्सा आधारित उपचार उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें से कोई भी 'उपचारात्मक' नहीं है, बल्कि उनसे सिर्फ इसे कुछ सालों के लिए कंट्रोल किया जा सकता है। बाइडन के कैंसर को हार्मोन संवेदनशील भी कहा जा जाता है, जिसका मतलब है कि कैंसर बढ़ने या विकसित होने के लिए हार्मोन का इस्तेमाल करता है। इस प्रकार के कैंसर को दवाओं द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है या शरीर में हार्मोन की मात्रा को अवरुद्ध या कम करके भी कंट्रोल करने का ऑप्शन होता है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम धमाका, 4 लोगों की मौत और 20 घायल