विदेश

पीएम मोदी ने लाओस में की साधुओं और धर्मगुरुओं से मुलाकात, लिया आशीर्वाद

PM Modi's Laos Visit: भारत के प्रधानमंत्री पीएम मोदी इस समय लाओस में हैं। लाओस में पीएम मोदी ने साधुओं और धर्मगुरुओं से भी मुलाकात की।

less than 1 minute read
PM Narendra Modi meets monks and spiritual leaders in Laos

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) इस समय लाओस (Laos) दौरे पर हैं। पीएम मोदी दो दिन के लिए लाओस की राजधानी वियनतियाने (Vientiane) गए हैं, जहाँ वह 21वें आसियान-भारत सम्मेलन (ASEAN-India Summit) और 19वें ईस्ट एशिया सम्मेलन (East Asia Summit) में शामिल होंगे। पीएम मोदी लाओस के पीएम सोनेक्से सिफांडोन (Sonexay Siphandone) के निमंत्रण पर वियनतियाने गए हैं और एयरपोर्ट पर उन्हें लेने के लिए लाओस के गृह मंत्री विलायवोंग बौद्दाखम (Vilayvong Bouddakham) पहुंचे और भारतीय पीएम का स्वागत किया। पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया और लाओस में भारतीय समुदाय के लोगों ने भी पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया और उनके सम्मान में बिहु नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। लाओस में पीएम मोदी ने साधुओं और धर्मगुरुओं से भी मुलाकात की।

पीएम मोदी ने लिया साधुओं और धर्मगुरुओं से आशीर्वाद

लाओस में पीएम मोदी ने साधुओं और धर्मगुरुओं से मुलाकात की, जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। पीएम मोदी ने बताया कि लाओस में साधू और धर्मगुरु भारतीय जनता द्वारा पाली को मिल रहे सम्मान को देखकर खुश थे। पीएम मोदी ने साधुओं और धर्मगुरुओं से आशीर्वाद भी लिया और इसके लिए उनका आभार व्यक्त किया।

Also Read
View All

अगली खबर