विदेश

बच्चों को एडल्ट कंटेंट से बचाएगा पोर्न पासपोर्ट, कैसे काम करेगी एप्लीकेशन

अब स्पेन में पोर्न पासपोर्ट बच्चों को एडल्ट कंटेंट से बचाएगा। यह पासपोर्ट लोगों को बिना ट्रेक किए कानूनी रूप से पोर्न सर्च करने की अनुमति देगा, वहीं बच्चों को उसी सामग्री तक पहुंचने से रोक देगा।

less than 1 minute read

अब स्पेन में पोर्न पासपोर्ट बच्चों को एडल्ट कंटेंट से बचाएगा। यह पासपोर्ट लोगों को बिना ट्रेक किए कानूनी रूप से पोर्न सर्च करने की अनुमति देगा, वहीं बच्चों को उसी सामग्री तक पहुंचने से रोक देगा। असल में यह पासपोर्ट एक मोबाइल एप्लिकेशन हैं। इसे हाल में स्पेन में लॉन्च किया गया है। स्पेन की ऑलिव प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार यह पहल स्पेनिश सरकार के एक नए डिजिटल वॉलेट ऐप का हिस्सा है। डिजिटल वॉलेट बीटा नाम का यह ऐप इंटरनेट प्लेटफार्मों को यह जांचने की अनुमति देगा कि पोर्नोग्राफी देखने वाला नाबालिग तो नहीं है।

कैसे काम करेगी एप्लीकेशन

इस ऐप के माध्यम से साइट पर पहुंचने के लिए सत्यापित करना होगा कि उसकी उम्र 18 साल से अधिक है। एक बार सत्यापित होने के बाद 30 पोर्न क्रेडिट प्वाइंट प्राप्त होंगे, जो उन्हें सामग्री तक पहुंचने की अनुमति देंगे। इस क्रेडिट की वैधता एक माह होगी। प्रत्येक क्रेडिट प्वाइंट से क्यूआर कोड बनेगा। यूजर पोर्न साइट का एड्रेस टाइप करेगा, तो उसे एक लिंक दिखाई देगा।

ऐप पर बतानी होगी उम्र

इस पर क्लिक करने पर डिजिटल वॉलेट के साथ एक कनेक्शन जुड़ जाएगा और वॉलेट क्रेडेंशियल देगा, जो अन्य विवरण के बिना उपयोगकर्ता की उम्र सत्यापित करेगा। एक यूजर एक टोकन का उपयोग करके एक ही वेबसाइट में 10 बार एंट्री ले सकता है। वहीं व्यक्ति की आयु सत्यापित करने के लिए सरकार की ओर से जारी आइडी का उपयोग किया जाएगा।

Published on:
07 Jul 2024 10:12 am
Also Read
View All

अगली खबर