PM Modi Speaks To Albanese: पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज़ से फोन पर बात करते हुए उन्हें चुनाव में जीत पर बधाई दी।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) में 3 मई को प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव हुए, जिनमें वर्तमान पीएम एंथनी अल्बनीज़ (Anthony Albanese) के नेतृत्व में उनकी लेबर पार्टी (Labor Party) को जीत हासिल हुई। इस जीत के साथ ही अल्बनीज़ ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया का पीएम बनना सुनिश्चित किया। लेबर पार्टी को इस चुनाव में पिछले चुनाव से भी बड़ी जीत हासिल हुई। अल्बनीज़ को एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई पीएम बनने पर कई ग्लोबल लीडर्स बधाई दे रहे हैं। आज, मंगलवार, 6 मई को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian Prime Minister Narendra Modi) ने भी अल्बनीज़ से फोन पर बात की।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, " आज मैंने अपने अपने दोस्त एंथनी अल्बनीज़ से फोन पर बात की और ऑस्ट्रेलिया के चुनाव में उनकी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। हम भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने और सहयोग के नए क्षेत्रों में नए जोश के साथ साथ मिलकर काम करने पर सहमत हुए।"
पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद अल्बनीज़ ने पीएम मोदी को फोन किया था। अल्बनीज़ ने पीएम मोदी से बात के दौरान इस हमले में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की और निर्दोष नागरिकों की हत्या की निंदा करते हुए इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराए जाने की बात कही। अल्बनीज़ ने पीएम मोदी को यह विश्वास दिलाया था कि कठिन समय में ऑस्ट्रेलिया, भारत के साथ खड़ा रहेगा।