Fiji PM's India Visit: फिजी के पीएम सिटिवेनी राबुका इस समय भारत दौरे पर हैं। इस दौरान आज उनकी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई।
फिजी (Fiji) के पीएम सिटिवेनी राबुका (Sitiveni Rabuka), भारत (India) दौरे पर आए हुए हैं। 24-26 अगस्त तक के तीन दिवसीय भारत दौरे के दौरान राबुका को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) पहुंचे, जहाँ उन्होंने राबुका का स्वागत किया। फिजी के प्रधानमंत्री के तौर पर यह पहला मौका है जब सिटिवेनी , भारत आए हैं।
अपने भारत दौरे के दूसरे दिन आज फिजी के पीएम राबुका, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मिले। दोनों के बीच दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात हुई, जहाँ दोनों ने प्रतिनिधिमंडल स्तर पर बातचीत भी की।
पीएम मोदी और राबुका के बीच हुई चर्चा का उद्देश्य भारत और फिजी के बीच लंबे समय से चली आ रही पार्टनरशिप को और मजबूत करना था। दोनों ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ कई विषयों पर एक-दूसरे से चर्चा की। दोनों ने ही भारत और फिजी के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश, कृषि, जलवायु परिवर्तन, और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे क्षेत्र शामिल हैं। फिजी भारत के लिए समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में एक अहम पार्टनर है। ऐसे में पीएम मोदी और राबुका ने इस क्षेत्र में सहयोग को और मज़बूत करने पर भी चर्चा की। भारत और फिजी के बीच सांस्कृतिक और जन-जन संबंधों को और मजबूत करने पर भी दोनों ने जोर दिया गया। राबुका ने भारत के शांति के प्रति दृष्टिकोण और वैश्विक नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि वह और फिजी, पीएम मोदी के नेतृत्व में शांति और एकता के पथ पर भारत के साथ हैं।
बातचीत के बाद पीएम मोदी और राबुका ने एक साथ मीडिया को भी संबोधित किया। इस संबोधन में दोनों ने अपनी बातचीत के बारे में बात करने के साथ ही भारत और फिजी के संबंधों और इनमें मज़बूती लाने की प्रतिबद्धता दोहराई।