विदेश

प्रधानमंत्री मोदी लेंगे G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा, कनाडाई पीएम कार्नी ने किया आमंत्रित

PM Modi To Attend G7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की पुष्टि की है कि वह कनाडा में इस साल आयोजित होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। कुछ दिन पहले तक इस बात की अटकलें लगाईं जा रही थीं कि पीएम मोदी को इस बार G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण नहीं मिलेगा, पर अब उन्होंने ऐसी सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।

2 min read
Jun 07, 2025
PM Narendra Modi to visit UK and Maldives (Photo- ANI)

इस साल के G7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) का आयोजन कनाडा (Canada) में 15-17 जून तक होगा। इस शिखर सम्मेलन का आयोजन कनाडा के अल्बर्टा (Alberta) प्रांत के कनानसकीस (Kananaskis) शहर में होगा। G7 में अमेरिका, कनाडा, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और यूके शामिल हैं और हर साल ये देश एक मंच पर एक साथ आते हैं। भारत इस ग्रुप का हिस्सा नहीं है, लेकिन पिछले कुछ सालों से भारत (India) को भी इस शिखर सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण दिया जाता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), G7 शिखर सम्मेलन में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। चूंकि इस साल यह शिखर सम्मेलन कनाडा में है, तो ये अटकलें लगाई जा रहे थीं कि भारत को आमंत्रण नहीं दिया जाएगा, क्योंकि पिछले करीब दो साल से दोनों देशों के संबंध कुछ खास नहीं रहे हैं। लेकिन अब पीएम मोदी ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है।

पीएम मोदी लेंगे G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा

पीएम मोदी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह इस साल कनाडा में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि शुक्रवार को कनाडा के पीएम मार्क कार्नी (Mark Carney) ने उन्हें फोन किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से फोन पर बात करके खुशी हुई। हाल ही में हुए चुनाव में उनकी जीत पर मैंने उन्हें बधाई दी और इस महीने के अंत में कनानसकीस में होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। लोगों से लोगों के संबंधों से बंधे जीवंत लोकतंत्रों के रूप में, भारत और कनाडा आपसी सम्मान और साझा हितों के मार्गदर्शन में नए जोश के साथ मिलकर काम करेंगे। मुझे G7 शिखर सम्मेलन में हमारी मुलाकात का से इंतज़ार रहेगा।"

Also Read
View All

अगली खबर